जोधपुर पोलो कप का समापन
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/1_3012newsroom_1672363274_1003.jpg)
जोधपुर पोलो कप प्रतियोगिता का आज समापन हो जाएगा. बता दें, पोलो कप प्रतियोगिता का आयोजन 6 दिसंबर से किया जा रहा था. इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के खिलाड़ी शामिल हुए.
अनुराग ठाकुर का जोधपुर दौरा
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/2_3012newsroom_1672363274_823.jpg)
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जोधपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे आज जोधपुर आकाशवाणी केंद्र का दौरा करेंगे. इसके बाद जैसलमेर के लिए रवाना होंगे.
प्रधानमंत्री की मां का निधन
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hira-ba_3012newsroom_1672363274_961.jpg)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां का 100 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. पीएम ने इसकी जानकारी ट्वीट के माध्यम से दी. प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में मां के अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली से रवाना हो गए.
पीएम VC से करेंगे लोकार्पण
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/modi_3012newsroom_1672363274_705.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में विभिन्न रेल परियोजनाओं का लोकार्पण वीसी के माध्यम से करेंगे. पहले उनका कोलकाता जाने का प्रोग्राम था लेकिन मां के निधन के बाद इसमें परिवर्तन किया गया है.
नमामि गंगे योजना
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/namami_3012newsroom_1672363274_217.jpg)
नमामि गंगे योजना के तहत 30 दिसंबर को कोलकाता में एक कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का भी पीएम वीसी के जरिए उद्घाटन करेंगे. नमामि गंगे योजना के कार्यक्रम में केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी, बिहार के नीतीश कुमार, उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ समेत सभी उत्तर और पूर्वी भारतीय राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किया है.
कर्नाटक दौरे पर शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 और 31 दिसंबर को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. अमित शाह गुरुवार देर शाम बेंगलुरु पहुंचे. यात्रा के दौरान वह मांड्या, देवनहल्ली और बेंगलुरु में विभिन्न कार्यक्रमों और पार्टी की बैठकों में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हवाई अड्डे पर गृह मंत्री का अभिवादन किया.
परीक्षा पे चर्चा 2023
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/pariksha_3012newsroom_1672363274_167.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा (पीपीसी) 2023 के छठे पुनरावृत्ति के लिए पंजीकरण करने का अंतिम दिन है। पीएम मोदी पूरे पीपीसी सत्र के दौरान छात्रों, प्रशिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे. ताकि सलाह दी जा सके कि कैसे परीक्षा के तनाव को दूर कर सकें.
IAF कॉमन एडमिशन टेस्ट
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/airforce_3012newsroom_1672363274_46.jpg)
अगर आप इंडियन एयरफोर्स (IAF) जॉइन करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. भारतीय वायु सेना में एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट (AFCAT 2022) के तहत भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक ऐसे कैंडिडेट्स जो किसी वजह से अब तक आवेदन न कर पाए हों, वे फटाफट कर दें. ईएएफ परीक्षा के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आज यानी 30 दिसंबर 2022 शाम पांच बजे तक है. ये आवेदन शॉर्ट सर्विस कमीशन के फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) ब्रांच के लिए हैं. इसके साथ ही एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम फ्लाइंग ब्रांच के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं.
आज मिलेंगे क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9_3012newsroom_1672363274_5.jpg)
अशोक मल्होत्रा के साथ साथ जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक की क्रिकेट सलाहकार समिति 30 दिसंबर को एक बैठक करने जा रही है. उसमें टीम इंडिया के सेलेक्टर्स को चुने जाने पर विचार होना है.