महिलाओं के साथ बजट पूर्व संवाद
प्रदेश में आने वाले बजट को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज महिलाओं के साथ बजट पूर्व संवाद करेंगे. बजट में किस तरह से महिलाओं को उद्योग के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है, इसको लेकर सुझाव लेंगे.
बीकानेर में अंतर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम की शुरुआत
भोजन, जल, दवाई और उत्प्रेरक के लिए ग्रीन कैमिस्ट्री तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिम्पोजियम की शुरुआत आज से होगी. संभाग का सबसे बड़ा राजकीय डूंगर महाविद्यालय इसका आयोजन कर रहा है. इस सिम्पोजियम में देश-विदेश से विशेषज्ञ आएंगे.
एसीबी मुख्यालय में समारोह
भ्रष्टाचारियों की कमर तोड़ने वाले एसीबी के अधिकारियों और कर्मचारियों को पहली बार डीजीपी डिस्क देकर सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारियों को भी डीजीपी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. इसको लेकर आज एसीबी मुख्यालय में समारोह का आयोजन होगा.
रॉबर्ट वाड्रा मामले में फैसला आज
बीकानेर के कोलायत में जमीन खरीद-फरोख्त को लेकर रॉबर्ट वा व उनकी मां पर चल रहे मामले में कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई की. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला गुरुवार तक सुरक्षित रखा है. आज मामले में फैसला आएगा.
प्रोफेसर की गंदी करतूत
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में छात्रा को पहले फेल करने और फिर पास करने की एवज में अस्मत मांगने वाले आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
भारत जोड़ो यात्रा
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का हरियाणा में प्रवेश का आज दूसरा दिन है. यात्रा का दूसरा दिन गोहाना बॉर्डर से शुरू होगा. राहुल गांधी के साथ प्रदेश कांग्रेस के तमाम नेता गोहाना बॉर्डर से फिरोजपुर नमक तक 14.4 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे. यहां विश्राम करने के बाद शाम को घासेड़ा से यात्रा एक बार फिर से शुरू होगी और 13 किलोमीटर चलने के बाद राहुल गांधी सोहना के अंबेडकर चौक पहुंचेंगे. हरियाणा में दूसरे दिन की यात्रा में रात का ठहराव लुखवास में होगा.
DU स्पेशल स्पॉट आवंटन सूची
दिल्ली विश्वविद्यालय ऑनलाइन मोड में डीयू विशेष स्पॉट आवंटन सूची जारी करेगा. उम्मीदवार डीयू स्पेशल स्पॉट एलोकेशन लिस्ट 2022 को सीएसएएस प्रवेश पोर्टल- entry.uod.ac.in पर देख सकते हैं. डीयू स्पेशल राउंड मेरिट लिस्ट कई यूजी प्रवेश पाठ्यक्रमों जैसे बीए, बीएससी और बीकॉम आदि के लिए जारी की जाएगी.
IND vs BAN 2nd Test
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच आज से ढाका में खेला जाना है. दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के पास 1-0 की बढ़त है.
IPL मिनी ऑक्शन
आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजन होगा. ऑक्शन से पहले आज सभी टीमें सुबह तक हर हाल में कोच्चि पहुंच जाएंगी. उसके बाद आज मॉक ऑक्शन होगा ताकि ऑक्शन के दिन सब ठीक रहे.
सबसे छोटा दिन आज
22 दिसंबर के दिन एक खगोलीय घटना के अंतर्गत दिन की अवधि 10 घंटे 41 मिनट और रात की अवधि 13 घंटे 19 मिनट होगी. इसी के साथ दिन बढ़ने का सिलसिला शुरू होगा, जो 21 जून तक चलेगा. गुरुवार साल का सबसे छोटा दिन (Shortest day of 2022 on Dec 22) होगा.