उपराष्ट्रपति की कंबोडिया यात्रा
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 19वें आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन और 17वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कंबोडिया में हैं. आज उपराष्ट्रपति नोम पेन्ह में आसियान-भारत स्मारक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. उपराष्ट्रपति की ये पहली विदेश यात्रा है.
झुंझुनू में BJP प्रदेश कार्यसमिति बैठक
बीजेपी मिशन 2023 की तैयारियों को (Rajasthan Assembly Election 2023) लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है. इसको लेकर शनिवार यानी कल से से झुंझुनू में दो दिवसीय बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शुरू (BJP state executive committee meeting) हो चुकी है.आज इसका दूसरा और आखिरी दिन है.
Rajasthan Weather Update: जयपुर में छाए रहेंगे बादल
प्रदेश में ठंड में तेजी होने लगी है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक प्रदेश में शेखावाटी अंचल में सबसे ज्यादा तापमान में गिरावट होगी. जयपुर समेत अन्य जगहों पर आज बादल छाए रहेंगे. जिसकी वजह से तापमान में और ज्यादा गिरावट आएगी.
वनरक्षक भर्ती परीक्षा आज
राजस्थान वनरक्षक भर्ती परीक्षा का आज दूसरा दिन है. पहली पारी सुबह 10:00 से दोपहर 12:00 बजे और दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी. वनरक्षक दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए जिला कलक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं. एक पद के लिए करीब 712 अभ्यर्थी बैठेंगे. परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
अग्निवीर भर्ती परीक्षा
आज अग्निपथ संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क और ट्रेड्समैन के पद भरे जाएंगे. इससे पहले अगस्त और सितंबर, 2022 में अग्निवीर सेना भर्ती रैली (Agniveer Army Recruitment Rally 2022) आयोजित की गई थी.
नलिनी श्रीहरन की पीसी
श्रीपेरम्बदूर में राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी नलिनी श्रीहरन चेन्नई में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. हाल ही में उसे कोर्ट से रिहाई मिली है.
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन
काशी यात्रा के लिए भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन बेंगलुरु से आज बनारस पहुंचेगी और 15 नवंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
DU तीसरी एलोकेशन लिस्ट
दिल्ली विश्वविद्यालय में कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-CSAS का तीसरा राउंड आज शाम 5 बजे से शुरू करेगा. इस समय तीसरे राउंड की एलोकेशन लिस्ट जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को 14 से 15 नवंबर तक आवंटित सीटों को स्वीकार करना होगा. कॉलेज 14 नवंबर से 16 नवंबर की शाम 4:59 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन को वेरिफाई और अप्रूव कर सकेंगे.
NEET UG 2022
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नीट यूजी दूसरे दौर की काउंसलिंग के लिए पंजीकरण की समय सीमा को आज सुबह 10 बजे तक बढ़ाया है. मेडिकल उम्मीदवार सुबह आठ बजे तक पंजीकरण विकल्प को रीसेट कर सकते हैं. नीट यूजी 2022 काउंसलिंग के लिए च्वॉइस फिलिंग और च्वॉइस लॉकिंग की तारीखों को भी आज तक के लिए बढ़ाया गया है.
PAK vs ENG फाइनल
T20 World Cup 2022 का फाइनल मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है. हालांकि, आज और रिजर्व डे (सोमवार) दोनों ही दिन भारी बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित हो सकती हैं.