सरदारशहर उपचुनाव नतीजा
राजस्थान के सरदारशहर उपचुनाव समेत देश के पांच राज्यों में आज उपचुनावों के नतीजे आज आएंगे. यूपी की मैनपुरी लोकसभा सहित रामपुर और खतौली विधानसभा के चुनाव परिणाम के साथ ही छत्तीसगढ़, बिहार, ओडिशा में भी विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आएंगे. ओडिशा के पदमपुर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर सीट पर उपचुनाव परिणाम आज आएंगे.
भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा का आज चौथा दिन है. यात्रा कोटा शहर में अनंतपुरा से रंगपुर चौराहा तक 23 किमी निकल रही है. अनंतपुरा से यात्रा को लेकर बने भारत जोड़ो सेतू होते हुए शहर के यात्रा मार्ग से रंगपुर चौराहा पहुंचेगी. नयापुरा उम्मेद सिंह स्टेडियम में यात्रा के लंच का प्रोग्राम भी रद्द कर दिया गया है. यात्रा नॉन स्टॉप 23 किलोमीटर का सफर तय करने वाली है. चुनावी नतीजों और दिल्ली जाने के कार्यक्रम की वजह से यात्रा में बदलाव हुआ है.
गुजरात विधानसभा चुनाव परिणाम
आज गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आयेंगे. बता दें कि इस बार चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव में अपना दांव आजमाया है. सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. चुनाव नतीजे के बाद ही पता चलेगा की गुजरात में किसकी सरकार बनने जा रही है. गौरतलब है कि पिछले 27 सालों से गुजरात में भाजपा सत्ता पर काबिज है.
हिमाचल विधानसभा चुनाव परिणाम
हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा सीटों पर हुए मतदान की आज मतगणना होगी. जिसके बाद हिमाचल में किसकी सरकार बनेगी, इसको लेकर सस्पेंस खत्म हो जाएगा. बता दें कि अभी हिमाचल में बीजेपी की सरकार है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि हिमाचल में सरकार बदलती है या फिर से भाजपा जीत हासिल करेगी.
संसद विंटर सेशन 2022
संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जो 29 दिसंबर तक चलेगा. शीतकालीन सत्र में कुल 17 कार्य दिवस होंगे. 23 दिनों में 17 बैठकें होंगी. अमृत काल के बीच सत्र के दौरान विधायी कार्य और अन्य मदों पर चर्चा की उम्मीद है.
राष्ट्रपति का उत्तराखंड दौरा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे पर देहरादून पहुंचेंगी. मुख्यमंत्री आवास पर शाम 6:00 बजे राष्ट्रपति का स्वागत समारोह कार्यक्रम होगा. इसके बाद देहरादून राजभवन में वह प्रदेश सरकार द्वारा पिथौरागढ़ में बनाए गए 200 बेड के अस्पताल और काशीपुर के ग्रामीण हाट का लोकार्पण करेंगी. इसके साथ ही चंपावत, मोतीनगर, हल्द्वानी और रुद्रपुर के जिला अस्पतालों में 50-50 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का शिलान्यास करेंगी.
जनरल बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि
देहरादून भाजपा मुख्यालय में 11 बजे देश के प्रथम सीडीएस स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत की प्रथम पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी उपस्थित रहेंगे.
हरिद्वार में खेल महाकुंभ
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य हरिद्वार में आयोजित खेल महाकुंभ 2022 में प्रतिभाग करेंगी. इस खेल महाकुंभ के तहत खेलों का आयोजन चार स्तर पर किया जा रहा है. इनमें न्याय पंचायत स्तर (panchayat), विकास खंड स्तर (block level), जिला (district) और राज्य स्तर (state level) पर खेल स्पर्धाओं का आयोजन हो रहा है.