जयपुर. प्रांतीय राजस्थान मुस्लिम तेली महापंचायत की ओर से मंगलवार को एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. तेली महापंचायत के अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर सबसे खतरनाक रूप में आई है और इसने सैकड़ों लोगों की जान ली है. कोरोना से बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान तथा कोरोना वारियर्स के कार्यों की प्रशंसा की.
उन्होंने कहा कोरोना टीकाकरण को लेकर मुस्लिम समुदाय में भय और भ्रामक प्रचार हुआ है जिससे लोग वैक्सीन से दूरी बना रहे हैं. नायब क़ाज़ी सैयद असगर अली ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वह कोरोना टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें. अब्दुल लतीफ़ आरको ने सरकार से अपील की है कि मुस्लिम इलाकों में अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र स्थापित किए जाएं.
ये भी पढ़ें: विधायक फंड से फ्रीज की गई राशि होगी बहाल, सरकार के उच्च स्तर पर चल रहा है मंथन
मुस्लिम पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना काल में लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. इसलिए सरकार को बिजली बिल पर 200 यूनिट की छूट दी जाए. बिल पर सिर्फ यूनिट चार्ज लिया जाए और स्थाई शुल्क को खत्म किया जाए. आरको ने बताया कि तेली महापंचायत अब तक गरीबों में सैयद कॉलोनी, वार्ड 29, सैंट सूफ़ी स्कूल लाल मस्जिद वार्ड 26, एच आर कॉलोनी, वन विहार कच्ची बस्ती वार्ड 76, ईदगाह कच्ची बस्ती वार्ड 76,चंद्र महल कॉलोनी छोटी चौपड़ में 700 राशन के पैकेट बांट चुकी है.