जयपुर. असम के शहर गुवाहाटी में आयोजित 71वीं सीनियर राष्ट्रीय (पुरुष/महिला) वॉलीबॉल चैंपियनशिप में राजस्थान के खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. राजस्थान की महिला टीम ने चंडीगढ़ को जबकि राजस्थान की पुरुष टीम ने केरल को हराकर चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
राजस्थान वॉलीबॉल संघ ने बताया कि राजस्थान की महिला और पुरुष टीम ने अपने-अपने लीग मैच जीत सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. राजस्थान की महिला टीम ने चंड़ीगढ़ को एक रोमांचक मुकाबले में 3-1 से हराया. जबकि राजस्थान पुरुष टीम ने शुक्रवार की हार का बदला लेते हुए केरल टीम को 3-1 से परास्त किया. राजस्थान अट्टकेर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी चिराग, शिखर, दुष्यंत सिंह टीम कप्तान, अजय, लिब्रा, कमलेश खटीक ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया.
पढ़ें. जयपुर में आयोजित होगी राष्ट्रीय सब जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता, करीब 3000 खिलाड़ी लेंगे भाग
महिला टीम ने भी अपने पुल बी में पहला मैच कर्नाटक से 3-0 से जीता. दूसरे मैच में इंडियन रेलवे से 0-3 से हार गई और तीसरे मैच में शनिवार को चंडीगढ़ से 3-1 से जीत हासिल कर टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची है. जबकि अन्य मुकाबलों में उत्तर प्रदेश ने झारखंड को 3-0 से हराया, गुजरात ने मध्य प्रदेश की टीम को 3-0 से हराया, पंजाब ने जम्मू कश्मीर को 3-0 से हराया, दिल्ली ने मणिपुर को 3-0 से हराया, ओडिशा ने लदाख को 3-0 से हराया, आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड को 3-0 से हराया.
पुरुष वर्ग के मुकाबलों में मणिपुर ने त्रिपुरा को 3-0 से हराया. दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को 3-0 से हराया, चंड़ीगढ़ ने हिमाचल को 3-2 से हराया. जबकि आंध्र प्रदेश ने बिहार को 3-1 से हराया, झारखंड ने मिज़ोरम को 3-1 से हराया, तेलंगाना ने उत्तर प्रदेश को 3-2 से हराया, ओडिशा ने गुजरात को 3-2 से हराया, जम्मू कश्मीर ने मणिपुर को 3-0 से हराया और पुदुचेरी ने त्रिपुरा को 3-0 से हराया और पंजाब ने हरियाणा को 3-0 से हराया.