जयपुर. चिकित्सा विभाग से बेरोजगारों के लिए खुशखबरी आई है. बजट घोषणा 2023-24 की क्रियान्विति में नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग में 3 हजार 386 पदों की बढ़ोत्तरी करते हुए अब 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती होगी. इस संबंध में सक्षम स्तर पर स्वीकृति प्राप्त हो गई है. बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार एक लाख पदों की होने वाली भर्तियों में से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 20 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी.
एसीएस शुभ्रा सिंह ने बताया कि विभाग में अब नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग के 20 हजार 546 पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी. विभाग की ओर से 17 हजार 160 पदों पर की जा रही नर्सिंग और पैरामेडिकल संवर्ग की भर्ती में 3 हजार 386 पदों की सक्षम स्तर पर स्वीकृति के बाद पद बढ़ाते हुए अब 20 हजार 546 पदों पर भर्ती की जाएगी.
पढ़ें. NHM में संविदा पर नर्स भर्ती : 10 जुलाई से 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन, जानिए कितना मिलेगा वेतन
इन पदों पर होगी भर्ती :
- नर्सिंग ऑफिसर : 8750 पद
- महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता : 4847 पद
- फार्मासिस्ट : 367 पद
- लैब टेक्नीशियन : 2190 पद
- सहायक रेडियोग्राफर : 1178 पद
- नेत्र सहायक : 117 पद
- डेंटल टेक्नीशियन : 151 पद
- ईसीजी टेक्नीशियन: 246 पद
1588 पदों पर भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन : इससे पहले चिकित्सा विभाग में ही संविदा भर्ती नियम 2022 के तहत संविदा नर्स के 1588 पदों पर भर्ती के लिए भी ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. संविदा आधारित ये भर्ती केवल 1 साल या परियोजना अवधि तक रहेगी. इसे लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति भी जारी कर दी गई है.
कार्मिकों को नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पदोन्नति : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभागीय पदोन्नति समिति ने जीएनएम प्रशिक्षण उर्त्तीण 305 विभागीय कार्मिकों को नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पदोन्नति का लाभ दिया है. नॉन गजेटेड डायरेक्टर सुरेश नवल ने बताया कि विभाग में जीएनएम प्रशिक्षण उर्त्तीण विभागीय कार्मिकों की वर्ष 2021-22 और 2022-23 की नियमित जबकि वर्ष 2013-14 से 2020-21 तक की रिव्यू डीपीसी कर 305 कार्मिकों को नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है.