जयपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लग सकती है. इससे पहले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. खास बात यह है कि इन दिनों बड़ी तबादला सूचियां नहीं निकाली जा रही बल्कि छोटी-छोटी तबादला सूचियां आ रही हैं. अब पांच आरएएस और पांच आरपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं.
कार्मिक विभाग के संयुक्त सचिव ने आदेश जारी कर राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी छोगाराम देवासी को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उदयपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, उदयपुर, कीर्ति राठौड़ को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद कम अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ईजीएस एवं मुख्य परियोजना अधिकारी, माडा, उदयपुर लगाया है. इसी प्रकार डॉ. लक्ष्मी नारायण बुनकर को उपखंड अधिकारी, नारायणपुर (कोटपूतली-बहरोड़), रजनी माधीवाल को उप निदेशक (विश्व खाद्य कार्यक्रम) समेकित बाल विकास सेवाएं, जयपुर और सुमन शर्मा को सहायक निदेशक, लोक सेवाएं, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, अजमेर लगाया गया है. इन सभी को तत्काल कार्यग्रहण कर रिपोर्ट भिजवाने को कहा गया है.
पढ़ें विधानसभा चुनाव से पहले गहलोत सरकार का बड़ा निर्णय, राजस्थान में होगा जातिगत सर्वेक्षण
एएसपी रैंक के पांच आरपीएस अधिकारी बदले : गृह विभाग के संयुक्त सचिव जगवीर सिंह ने एएसपी रैंक के पांच आरपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है. राजेश चौधरी को एएसपी, चूरू, रविंद्र सिंह को एएसपी, सीआईडी (एसएसबी), जोन कोटा, राजेंद्र कुमार वर्मा को कमांडेंट, 13वीं बटालियन, जेल (सुरक्षा), जयपुर, प्रवीण कुमार जैन को एएसपी, त्वरित इन्वेस्टिगेशन डिस्पोजल टीम, बूंदी और जिनेंद्र कुमार जैन को एएसपी, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, कोटा लगाया गया है. जबकि कान सिंह भाटी का एएसपी, अभय कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, उदयपुर के पद पर किया गया तबादला निरस्त किया गया है.
पढ़ें राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 1 IAS और 53 आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले