जयपुर. राजस्थान के चुनावी समर में सियासत पूरे परवान पर है. सियासी सूरमा एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. राजस्थान के रण में भले ही शुरुआती दौर में जनहित से जुड़े मुद्दे सियासी पार्टियों के चुनावी एजेंडे में शामिल रहे हों, लेकिन जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. सियासी दलों को प्रचार जनहित मुद्दों से भटकता हुआ ध्रुवीकरण की दिशा में जा रहा है.
राजस्थान का सियासी पारा पूरे ऊफान पर है.ज्यों-ज्यों विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, त्यों-त्यों जनहित से जुड़े मुद्दे गौण होते जा रहे हैं. नेताओं के भाषण से साफ झलक रहा है कि मुद्दों की बजाए इस बार का चुनाव ध्रुवीकरण वर्सेस तुष्टीकरण की दिशा में जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बयान से साफ झलक रहा है कि मुद्दों की बजाय इस बार का चुनाव तुष्टीकरण वर्सेस ध्रुवीकरण पर हो रहा है.
हार्डकोर हिंदुत्व एजेंडा: चुनाव में एक भी मुस्लिम चेहरे को मैदान में नहीं उतार कर भाजपा ने पहले ही साफ़ कर दिया था कि पार्टी अपने हिंदत्व के चेहरे पर काम करेगी. चुनावी सभाओं में भाजपा के नेताओं ने हार्डकोर हिंदुत्व रुख अपना लिया है. इससे साफ है कि पार्टी हिंदुत्व के नाम पर चुनाव मैदान में है. पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ रही भाजपा हिंदुत्व के मुद्दे को भुनाती भी नजर आ रही है. पार्टी के सभी नेता अपने भाषणों में गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण के आरोप मढ़ रहे हैं. चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सभी ने अपने भाषणों में कांग्रेस की गहलोत सरकार में रामनवमी, हनुमान जयंती पर जुलूस निकालने पर बैन लगाने का आरोप लगाया.
कांग्रेस ने हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया: बीजेपी के स्टार प्रचारक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है, लेकिन कांग्रेस तो राम पर विश्वास नहीं करती हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस भगवान राम और भगवान कृष्ण के होने पर सवाल खड़े करती हैं. कांग्रेस हमारे अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हैं, जो सनातन धर्म और जमीन पर प्रश्न खड़ा करता है, उनकी स्वयं के अस्तित्व पर सवाल खड़ा करना है और चुनाव उसका बड़ा माध्यम है . भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कहा कि कहा कि जो राम परीक्षा देनी पड़ेगी, अब वक्त आ गया है कि लोकतांत्रिक तरीके से बटन दबा कर बदला लिया जाए. संबित पात्रा ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा हिंदुओं के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया है और तुष्टिकरण की नीति अपनाई है . प्रदेश में चुनाव हैं तो प्रियंका गांधी यज्ञ करती हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंदिर दर्शन करते हैं , ये वही लोग हैं जो राम के अस्तित्व को मानने से भी मना करते थे . कांग्रेस राम और काम को भी नहीं मानते हैं.
सनतान की आड़ में अपना ध्रुवीकरण का एजेंडा: बीजेपी ने साफ़ कर दिया कि पार्टी राम और राम के काम के साथ चुनाव में आगे बढ़ रही है. भाजपा के इन बयानों पर कांग्रेस भी हमलावर है, कांग्रेस ने भाजपा पर ध्रुवीकरण के आरोप लगाया. कांग्रेस के नेता कह रहे हैं पीएम मोदी और भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को भड़का रही है, लेकिन हम धर्म की राजनीति नहीं करते, वहीं कांग्रेस नेता लोकेश शर्मा ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयानों पर पलटवार करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि सनातन की आड़ में अपना ध्रुवीकरण का एजेंडा लिए राजस्थान में घूम रहे है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बताएं सनातन की रक्षा का तब क्या होता है जब यूपी में पुजारियों की नृशंस हत्या की खबरें आती हैं ? मानव मात्र, गौ माता का कांग्रेस ने पूरा ख्याल रखा, बुजुर्गों के लिए तीर्थयात्रा-पेंशन, गरीब को दोनों वक्त भरपेट भोजन मिले, कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, पैसे की कमी से किसी को इलाज का अभाव न झेलना पड़े यह कांग्रेस की संवेदनशील सोच है. इंसान और जीव जंतु की सेवा भी धर्म है, लेकिन भाजपा के लिए धर्म सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने का माध्यम है .
कल मोदी का रोड शो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को जयपुर में रोड शो करेंगे. मोदी का ये रोड शो सीधे तौर पर चार विधानसभा सीटों पर असर डालेगा. ख़ास कर हवामहल, किशनपोल, सिविल लाइन्स और आदर्श नगर विधानसभा सीट को इसलिए जोड़ कर देखा जा रहा है, क्योंकि ये चारों ही सीटें मुस्लिम बाहुल्य हैं, चारों सीटों पर भाजपा की राह आसान नहीं है . ऐसे में पार्टी की रणनीति है कि पीएम मोदी के रोड शो के जरिये चुनाव का रुख बदला जाए.