ETV Bharat / state

एग्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट जारी, जानें राजस्थान में किस पार्टी को कितनी मिल रही हैं सीटें

Rajasthan Exit Polls 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार शाम को एग्जिट पोल की सर्वे रिपोर्ट जारी हो चुकी है. ज्यादातर सर्वे रिपोर्ट में राजस्थान में भाजपा को फायदा मिलने का अनुमान जताया गया है.

Exit Poll 2023
Exit Poll 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 30, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Nov 30, 2023, 11:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 3 दिसंबर को मतगणना होगी, लेकिन उससे पहले गुरुवार शाम को जारी हुए एग्जिट पोल के सर्वे रिपोर्ट में राजस्थान में रिवाज बदलने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में भाजपा को फायदा मिलता दिख रहा है. विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल सर्वे में भाजपा को बहुमत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन गंगानगर जिले के करनपुर सीट पर चुनाव स्थगित होने के कारण 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं. 199 सीटों को लेकर कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट जारी किया है.

जन की बात का सर्वे : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जन की बात सर्वे रिपोर्ट में भाजपा को बढ़त मिलता दिखाया गया है. इस सर्वे में भाजपा को 100 से 122 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, कांग्रेस को 62 से 85 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि अन्य के खाते में 14 से 15 सीटें जा सकती हैं.

पोलस्ट्रॉट का सर्वे : पोलस्ट्रॉट के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में भाजपा को 100 से 110 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 90 से 100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि अन्य को 5 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें - पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा

एक्सिस माय इंडिया का सर्वे : एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में राजस्थान में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, भाजपा को 80 से 100 सीटें और अन्य के खाते में 9 से 18 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

जन की बात सर्वे

  1. BJP - 100-122
  2. INC - 62-85
  3. OTHERS- 14-15

पोलस्ट्रॉट का सर्वे

  1. BJP - 100-110
  2. INC - 90-100
  3. OTHERS- 5-15

एक्सिस माय इंडिया का सर्वे

  1. INC - 86-106
  2. BJP - 80-100
  3. OTHERS - 9-18

टुडेज चाणक्य

  1. BJP - 77-101
  2. INC - 89-113
  3. OTHER - 2-16

CVoter सर्वे रिपोर्ट

  1. BJP - 94-114
  2. INC - 71-91
  3. OTHER - 9-19

सीएम गहलोत बोले बनेगी सरकार : वहीं, एग्जिट पोल सर्वे की रिपोर्ट जारी होने से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि एग्जिट पोल कुछ भी आए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में बीजेपी कहीं नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी कहीं नहीं जीत रही है. चाहे कोई भी सर्वे आए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है.

  • राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है...🔥🔥 pic.twitter.com/tg2ieUCCDT

    — Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह बोले राजेंद्र राठौड़ : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. मध्यप्रदेश में हम रिपीट करेंगे, क्योंकि जहां चुनाव हुए हैं वहां दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने रहा है. उनके जनकल्याण नीतियों के कारण गरीब के जीवन का स्तर ऊंचा हुआ है.

  • #WATCH | Jaipur: LoP Rajasthan and BJP MLA Rajendra Rathore says, "Exit polls are estimates...BJP is going to form the govt in Rajasthan with a massive mandate...We will repeat (govt) in Madhya Pradesh...." pic.twitter.com/oZEo1Rbsd5

    — ANI (@ANI) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2018 में यह रहा था परिणाम : बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान राजस्थान में कांग्रेस को 100 सीटें मिली थी. वहीं, भाजपा को 73, बसपा को 6, आरएलपी को 3, निर्दलीय को 13 सीटें मिली थी. साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी को 2 सीटें, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 सीटें और राष्ट्रीय लोकदल को 1 सीट मिली थी.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत 3 दिसंबर को मतगणना होगी, लेकिन उससे पहले गुरुवार शाम को जारी हुए एग्जिट पोल के सर्वे रिपोर्ट में राजस्थान में रिवाज बदलने के संकेत नहीं मिल रहे हैं. एग्जिट पोल के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में भाजपा को फायदा मिलता दिख रहा है. विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल सर्वे में भाजपा को बहुमत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं, लेकिन गंगानगर जिले के करनपुर सीट पर चुनाव स्थगित होने के कारण 199 सीटों पर चुनाव हुए हैं. 199 सीटों को लेकर कई एजेंसियों ने एग्जिट पोल सर्वे रिपोर्ट जारी किया है.

जन की बात का सर्वे : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जन की बात सर्वे रिपोर्ट में भाजपा को बढ़त मिलता दिखाया गया है. इस सर्वे में भाजपा को 100 से 122 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, कांग्रेस को 62 से 85 सीटें मिलने का अनुमान जताया है, जबकि अन्य के खाते में 14 से 15 सीटें जा सकती हैं.

पोलस्ट्रॉट का सर्वे : पोलस्ट्रॉट के सर्वे के मुताबिक राजस्थान में भाजपा को 100 से 110 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, कांग्रेस को 90 से 100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि अन्य को 5 से 15 सीटें मिलने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें - पांच राज्यों में किसकी बनेगी सरकार? Exit Poll में छत्तीसगढ़, तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान, एमपी-राजस्थान में बीजेपी को फायदा

एक्सिस माय इंडिया का सर्वे : एक्सिस माय इंडिया के सर्वे में राजस्थान में कांग्रेस को 86 से 106 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं, भाजपा को 80 से 100 सीटें और अन्य के खाते में 9 से 18 सीटें जाने का अनुमान जताया गया है.

जन की बात सर्वे

  1. BJP - 100-122
  2. INC - 62-85
  3. OTHERS- 14-15

पोलस्ट्रॉट का सर्वे

  1. BJP - 100-110
  2. INC - 90-100
  3. OTHERS- 5-15

एक्सिस माय इंडिया का सर्वे

  1. INC - 86-106
  2. BJP - 80-100
  3. OTHERS - 9-18

टुडेज चाणक्य

  1. BJP - 77-101
  2. INC - 89-113
  3. OTHER - 2-16

CVoter सर्वे रिपोर्ट

  1. BJP - 94-114
  2. INC - 71-91
  3. OTHER - 9-19

सीएम गहलोत बोले बनेगी सरकार : वहीं, एग्जिट पोल सर्वे की रिपोर्ट जारी होने से पहले मीडिया से बातचीत में सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि एग्जिट पोल कुछ भी आए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है. उन्होंने कहा कि पांचों राज्यों में बीजेपी कहीं नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि बीजेपी कहीं नहीं जीत रही है. चाहे कोई भी सर्वे आए राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है.

  • राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है...🔥🔥 pic.twitter.com/tg2ieUCCDT

    — Rajasthan PCC (@INCRajasthan) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह बोले राजेंद्र राठौड़ : नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि राजस्थान में भाजपा प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी. मध्यप्रदेश में हम रिपीट करेंगे, क्योंकि जहां चुनाव हुए हैं वहां दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का चेहरा सामने रहा है. उनके जनकल्याण नीतियों के कारण गरीब के जीवन का स्तर ऊंचा हुआ है.

  • #WATCH | Jaipur: LoP Rajasthan and BJP MLA Rajendra Rathore says, "Exit polls are estimates...BJP is going to form the govt in Rajasthan with a massive mandate...We will repeat (govt) in Madhya Pradesh...." pic.twitter.com/oZEo1Rbsd5

    — ANI (@ANI) November 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2018 में यह रहा था परिणाम : बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान राजस्थान में कांग्रेस को 100 सीटें मिली थी. वहीं, भाजपा को 73, बसपा को 6, आरएलपी को 3, निर्दलीय को 13 सीटें मिली थी. साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी को 2 सीटें, भारतीय ट्राइबल पार्टी को 2 सीटें और राष्ट्रीय लोकदल को 1 सीट मिली थी.

Last Updated : Nov 30, 2023, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.