ETV Bharat / state

पायलट गुट के सोलंकी को दोबारा मिला टिकट, गहलोत ने किसी और को कर दिया था फोन

जयपुर की चाकसू विधानसभा सीट पर आखिरकार कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित करते हुए वेदप्रकाश सोलंकी को दोबारा मौका दिया है. सोलंकी के टिकट कटने की संभावना थी, लेकिन माना जाता है कि उनको टिकट दिलाने में पायलट का बड़ा रोल है.

Vedprakash Solanki got tickets from chaksu
चाकसू से वेदप्रकाश सोलंकी को मिला टिकट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2023, 8:59 AM IST

(चाकसू) जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रविवार देर शाम अपनी सातवीं सूची जारी कर दी, जिसमें चाकसू विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर मौजूदा विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. सूत्रों के अनुसार काफी लंबी खींचतान के बाद सोलंकी का नाम फाइनल हुआ है. चाकसू सीट पर प्रत्याशी के चयन को लेकर पार्टी में लंबी उथल-पुथल चली.

पूर्व विधायक अशोक तंवर का दावा है कि सीएम ने उनको फोन करके टिकट मिलने का भरोसा दिया था. इसके बाद समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी थी. इस दौरान तंवर के बैनर पोस्टर भी बन गए और कार्यालय खुलने के स्थान का चयन भी कर लिया गया. रविवार शाम तक राजनीतिक गलियारों में तंवर के नाम की चर्चा थी. रविवार रात को आई सूची में मौजूदा विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का नाम आते ही लोग हैरान हो गए. सूचना मिलते ही कस्बे के तहसील चौराहा, फागी मोड़ व कोटखावदा मोड़ पर समर्थक एकत्र हो गए और जमकर आतिशबाजी की. समर्थकों ने मिठाई बांटकर सोलंकी के पक्ष में जमकर नारे लगाए.

2008 में लड़ा था पहला चुनाव : कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2008 में वेदप्रकाश सोलंकी को चाकसू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे. वर्ष 2013 में सोलंकी को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया लेकिन सोलंकी लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे जिसके परिणामस्वरुप वर्ष 2018 में पार्टी ने सोलंकी को प्रत्याशी बनाया और सोलंकी ने भाजपा के रामावतार बैरवा को बहुत कम मतों के अंतर से हराया.

पढ़ें : प्रियंका चौधरी का टिकट कटने से समर्थकों का फूटा गुस्सा, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

पायलट के करीबी हैं सोलंकी : सरकार के कार्यकाल के बीच जब सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच चली खींचतान में सोलंकी ने पायलट का साथ दिया और वह कई बार अशोक गहलोत के खिलाफ मुखर भी हो गए थे लेकिन रविवार रात को आई सूची में वेदप्रकाश सोलंकी का नाम फाइनल कर दिया गया. पार्षद विक्रम सांवरिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं की माने तो कांग्रेस की ओर से जारी 7वीं सूची में सचिन पायलट की चली है.

पढ़ें : राजस्थान में भाजपा की आखिरी सूची जारी, गिर्राज मलिंगा को बाड़ी से बनाया प्रत्याशी

चाकसू से वेदप्रकाश सोलंकी को टिकट दिलाने में पायलट कामयाब हो गए, जबकि अशोक तंवर का नाम तय माना जा रहा था, लेकिन ऐनवक्त पर तंवर का टिकट कट कर दिया गया. ऐसे में वेदप्रकाश सोलंकी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल सिर चढ़कर बोल रहा है. कस्बे के कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. साथ ही आमजन को लड्डू बांट कर खुशी जताई. अब देखना होगा कि चाकसू प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी की नामांकन रैली में सचिन पाललट शामिल होते हैं या नहीं.

बता दें कि वेदप्रकाश सोलंकी 47 वर्ष के हो चुके हैं. उनकी शैक्षिक योग्यता बीए है और वो यूथ कांग्रेस में भी रह चुके हैं. 2008 में चुनाव लड़ें, लेकिन हार गए. वर्तमान में चाकसू के विधायक हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में वेदप्रकाश सोलंकी ने जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के रामावतार बैरवा को तकरीबन 3431 मतों के अंतर से हराया.

(चाकसू) जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने रविवार देर शाम अपनी सातवीं सूची जारी कर दी, जिसमें चाकसू विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर मौजूदा विधायक वेदप्रकाश सोलंकी पर भरोसा जताते हुए प्रत्याशी बनाया है. सूत्रों के अनुसार काफी लंबी खींचतान के बाद सोलंकी का नाम फाइनल हुआ है. चाकसू सीट पर प्रत्याशी के चयन को लेकर पार्टी में लंबी उथल-पुथल चली.

पूर्व विधायक अशोक तंवर का दावा है कि सीएम ने उनको फोन करके टिकट मिलने का भरोसा दिया था. इसके बाद समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाई भी बांटी थी. इस दौरान तंवर के बैनर पोस्टर भी बन गए और कार्यालय खुलने के स्थान का चयन भी कर लिया गया. रविवार शाम तक राजनीतिक गलियारों में तंवर के नाम की चर्चा थी. रविवार रात को आई सूची में मौजूदा विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का नाम आते ही लोग हैरान हो गए. सूचना मिलते ही कस्बे के तहसील चौराहा, फागी मोड़ व कोटखावदा मोड़ पर समर्थक एकत्र हो गए और जमकर आतिशबाजी की. समर्थकों ने मिठाई बांटकर सोलंकी के पक्ष में जमकर नारे लगाए.

2008 में लड़ा था पहला चुनाव : कांग्रेस पार्टी ने वर्ष 2008 में वेदप्रकाश सोलंकी को चाकसू विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वो चुनाव हार गए थे. वर्ष 2013 में सोलंकी को कांग्रेस पार्टी ने प्रत्याशी नहीं बनाया लेकिन सोलंकी लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे जिसके परिणामस्वरुप वर्ष 2018 में पार्टी ने सोलंकी को प्रत्याशी बनाया और सोलंकी ने भाजपा के रामावतार बैरवा को बहुत कम मतों के अंतर से हराया.

पढ़ें : प्रियंका चौधरी का टिकट कटने से समर्थकों का फूटा गुस्सा, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

पायलट के करीबी हैं सोलंकी : सरकार के कार्यकाल के बीच जब सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच चली खींचतान में सोलंकी ने पायलट का साथ दिया और वह कई बार अशोक गहलोत के खिलाफ मुखर भी हो गए थे लेकिन रविवार रात को आई सूची में वेदप्रकाश सोलंकी का नाम फाइनल कर दिया गया. पार्षद विक्रम सांवरिया सहित अन्य कार्यकर्ताओं की माने तो कांग्रेस की ओर से जारी 7वीं सूची में सचिन पायलट की चली है.

पढ़ें : राजस्थान में भाजपा की आखिरी सूची जारी, गिर्राज मलिंगा को बाड़ी से बनाया प्रत्याशी

चाकसू से वेदप्रकाश सोलंकी को टिकट दिलाने में पायलट कामयाब हो गए, जबकि अशोक तंवर का नाम तय माना जा रहा था, लेकिन ऐनवक्त पर तंवर का टिकट कट कर दिया गया. ऐसे में वेदप्रकाश सोलंकी के समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल सिर चढ़कर बोल रहा है. कस्बे के कोटखावदा मोड़ अम्बेडकर सर्किल पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की. साथ ही आमजन को लड्डू बांट कर खुशी जताई. अब देखना होगा कि चाकसू प्रत्याशी वेदप्रकाश सोलंकी की नामांकन रैली में सचिन पाललट शामिल होते हैं या नहीं.

बता दें कि वेदप्रकाश सोलंकी 47 वर्ष के हो चुके हैं. उनकी शैक्षिक योग्यता बीए है और वो यूथ कांग्रेस में भी रह चुके हैं. 2008 में चुनाव लड़ें, लेकिन हार गए. वर्तमान में चाकसू के विधायक हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में वेदप्रकाश सोलंकी ने जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के रामावतार बैरवा को तकरीबन 3431 मतों के अंतर से हराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.