ETV Bharat / state

Jaipur Crime News : नगीने का काम करने वाले युवक को गोली मारकर भागे बाइक सवार, घायल ने अस्पताल में तोड़ा दम

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 25, 2023, 8:14 PM IST

Updated : Oct 25, 2023, 9:56 PM IST

राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है. उसे बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी. बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

Youth shot dead in Jaipur
Youth shot dead in Jaipur

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक को सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. बाद में पता चला कि उसे गोली लगी है. उसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर पड़ताल कर रही है और फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल : डीसीपी, जयपुर (पश्चिम) संजीव नैन के अनुसार वैशाली नगर के कुमावत बाड़ी का निवासी आशीष कुमावत (38) नगीनों का काम करता था. वह बुधवार सुबह करीब 9 बजे घर से निकला था. करधनी थाना इलाके में खिरणी फाटक के पास वह लहूलुहान हालत में मिला. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां एक्सरे करने पर पता चला कि उसके पेट मे गोली लगी है. हालांकि, उपचार के दौरान उसने शाम को दम तोड़ दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

पढ़ें. Alwar Crime News : रामलीला देखने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या, परिजनों ने शव थाने पर रखकर किया हंगामा

बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात : मेडिकल जांच में जब आशीष कुमावत के पेट में गोली लगने की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. फुटेज में पुलिस को बाइक सवार दो युवक जाते हुए दिख रहे हैं. पुलिस बाइक सवार युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.

बदमाशों की गिरफ्तारी और मुआवजे के लिए प्रदर्शन : मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने शव को खातीपुरा तिराहे पर ले जा जाम लगाने और प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर के पास गली में ही रोक लिया. इसके बाद मृतक के घर के बाहर ही शव के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस के अधिकारी समझाइश की कोशिश कर रहे हैं. डीसीपी संजीव नैन का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. परिजनों से भी समझाइश की जा रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के करधनी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक को सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा देखकर आसपास के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. बाद में पता चला कि उसे गोली लगी है. उसने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले को लेकर पड़ताल कर रही है और फायरिंग करने वाले बदमाशों की तलाश में जुटी है.

स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल : डीसीपी, जयपुर (पश्चिम) संजीव नैन के अनुसार वैशाली नगर के कुमावत बाड़ी का निवासी आशीष कुमावत (38) नगीनों का काम करता था. वह बुधवार सुबह करीब 9 बजे घर से निकला था. करधनी थाना इलाके में खिरणी फाटक के पास वह लहूलुहान हालत में मिला. स्थानीय लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल पहुंचाया. जहां एक्सरे करने पर पता चला कि उसके पेट मे गोली लगी है. हालांकि, उपचार के दौरान उसने शाम को दम तोड़ दिया. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

पढ़ें. Alwar Crime News : रामलीला देखने गए युवक की चाकू गोदकर हत्या, परिजनों ने शव थाने पर रखकर किया हंगामा

बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात : मेडिकल जांच में जब आशीष कुमावत के पेट में गोली लगने की जानकारी मिली तो पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. फुटेज में पुलिस को बाइक सवार दो युवक जाते हुए दिख रहे हैं. पुलिस बाइक सवार युवकों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुटी है.

बदमाशों की गिरफ्तारी और मुआवजे के लिए प्रदर्शन : मृतक के परिजन और स्थानीय लोग आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने शव को खातीपुरा तिराहे पर ले जा जाम लगाने और प्रदर्शन करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर के पास गली में ही रोक लिया. इसके बाद मृतक के घर के बाहर ही शव के साथ प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस के अधिकारी समझाइश की कोशिश कर रहे हैं. डीसीपी संजीव नैन का कहना है कि आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. परिजनों से भी समझाइश की जा रही है.

Last Updated : Oct 25, 2023, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.