ETV Bharat / state

Jaipur Crime : गुमशुदा युवक का कटा सिर मुंह में लेकर घूम रहा था स्वान, बंद कमरे से बरामद हुआ क्षत-विक्षत शव

जयपुर के बस्सी से एक गुमशुदा युवक की हत्या का मामला सामने आया है. शनिवार सुबह के दौरान गांव में एक स्वान मृतक के सिर को अपने मुंह में लिए घूम रहा था, जिसे देख ग्रामीण दंग रह गए और घटना की सूचना पुलिस को दी.

Missing youth murdered in Jaipur
Missing youth murdered in Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 1:11 PM IST

जयपुर में गुमशुदा युवक की हत्या

जयपुर. बस्सी के कानोता थाना क्षेत्र के रामसर पालावाला में एक स्वान के मुंह में युवक का कटा सिर देखकर लोग दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां सर्च किया. इस दौरान एक बंद पड़े घर से बदबू आने पर उसकी तलाशी ली गई, जहां से दो टुकड़ों में कटा शव बरामद हुआ. उक्त मामले में डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त लसाडिया ग्राम निवासी विष्णु बैरवा (21) पुत्र रामेश्वर बैरवा के रूप में हुई.

वहीं, परिवार का आरोप है कि युवक का मर्डर किया गया है. इसी के आधार पर जांच की जा रही है और मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. आगे बताया गया कि युवक की शिनाख्त मृतक के भाई राजेश बैरवा ने कपड़ों से की. मृतक के भाई राजेश बैरवा ने बताया कि उसके छोटे भाई विष्णु को 17 अगस्त को दो युवक दोपहर में करीब एक बजे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए थे. तभी से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया था. गुरुवार को कानोता थाने में मृतक विष्णु की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. फिलहाल, शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

Missing youth murdered in Jaipur
थाने के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें : Murder in Jaipur: पत्थर से वारकर युवक की हत्या, दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने गया था, दो गिरफ्तार

डीसीपी यादव ने बताया कि मौके से सबूत जुटाए गए हैं. वहीं, जिस घर से विष्णु का शव बरामद हुआ है, उसके मालिक व अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. साथ ही कुछ संदिग्धों को भी पकड़कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि परिवार की अन्य सदस्यों से विष्णु और उसके दोस्तों के बारे में जानकारी ली जा रही है. विष्णु बैरवा जिन दो लोगों के साथ घर से निकला था, उनकी भी तलाश जारी है. आरोप है कि उन्हीं लोगों ने शराब पिलाकर विष्णु की हत्या की और फिर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - जयपुरः 2 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

इस घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने कानोता थाने में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

जयपुर में गुमशुदा युवक की हत्या

जयपुर. बस्सी के कानोता थाना क्षेत्र के रामसर पालावाला में एक स्वान के मुंह में युवक का कटा सिर देखकर लोग दहशत में आ गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वहां सर्च किया. इस दौरान एक बंद पड़े घर से बदबू आने पर उसकी तलाशी ली गई, जहां से दो टुकड़ों में कटा शव बरामद हुआ. उक्त मामले में डीसीपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि मृतक युवक की शिनाख्त लसाडिया ग्राम निवासी विष्णु बैरवा (21) पुत्र रामेश्वर बैरवा के रूप में हुई.

वहीं, परिवार का आरोप है कि युवक का मर्डर किया गया है. इसी के आधार पर जांच की जा रही है और मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है. आगे बताया गया कि युवक की शिनाख्त मृतक के भाई राजेश बैरवा ने कपड़ों से की. मृतक के भाई राजेश बैरवा ने बताया कि उसके छोटे भाई विष्णु को 17 अगस्त को दो युवक दोपहर में करीब एक बजे मोटरसाइकिल पर बैठाकर ले गए थे. तभी से उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया था. गुरुवार को कानोता थाने में मृतक विष्णु की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी. फिलहाल, शव को मोर्चरी में रखवाया गया है.

Missing youth murdered in Jaipur
थाने के बाहर ग्रामीणों का प्रदर्शन

इसे भी पढ़ें : Murder in Jaipur: पत्थर से वारकर युवक की हत्या, दोस्तों के साथ शराब पार्टी करने गया था, दो गिरफ्तार

डीसीपी यादव ने बताया कि मौके से सबूत जुटाए गए हैं. वहीं, जिस घर से विष्णु का शव बरामद हुआ है, उसके मालिक व अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. इसके लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. साथ ही कुछ संदिग्धों को भी पकड़कर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि परिवार की अन्य सदस्यों से विष्णु और उसके दोस्तों के बारे में जानकारी ली जा रही है. विष्णु बैरवा जिन दो लोगों के साथ घर से निकला था, उनकी भी तलाश जारी है. आरोप है कि उन्हीं लोगों ने शराब पिलाकर विष्णु की हत्या की और फिर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - जयपुरः 2 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार

इस घटना से गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने कानोता थाने में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठ गए हैं. ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

Last Updated : Aug 26, 2023, 1:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.