ETV Bharat / state

आज गौरव गोगोई अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के टिकटार्थियों की जानेंगे दिल की बात - गौरव गोगोई जयपुर में दूसरा दिन

आज राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों के साथ वार्ता करेंगे.

Rajasthan Congress screening committee
राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की मीटिंग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2023, 11:17 AM IST

Updated : Aug 29, 2023, 12:52 PM IST

राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए पूरे प्रयास किया जा रहे हैं. एक ओर जहां सरकार की योजनाओं के आधार पर चुनाव लड़ने की बात की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर उन योग्य प्रत्याशियों के चयन का प्रयास किया जा रहा है. जो चुनावों में पार्टी को जीत दिलाकर 25 साल से चले आ रहे उस रिवाज को तोड़ सके. जिसमें एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनती है.

यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी में टिकट चयन को लेकर पहले ब्लॉक स्तर पर मंथन हुआ, फिर जिला स्तर पर प्रदेश इलेक्शन कमिटी ने प्रत्याशियों से बात की और अब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई भी उन योग्य उम्मीदवारों से मुलाकात कर पार्टी को जीत दिलाने वाले चेहरों की तलाश कर रहे हैं. सोमवार को गौरव गोगोई ने अपना मंथन जयपुर में प्रमुख नेताओं के साथ सामूहिक और वन टू वन दोनों तरीकों से किया.

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेताओं ने कहा-30000 से ज्यादा अंतर से हारे उम्मीदवारों का ना दें टिकट

सोमवार को गौरव गोगोई प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ओर दोनों स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ रात करीब 8.30 बजे तक करीब 10 घण्टे तक मंथन करते रहे. आज भी स्क्रीनिंग कमेटी सुबह 10:00 बजे से अपना मंथन शुरू करेगी जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा. आज स्क्रीनिंग कमेटी अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. मतलब साफ है कि जो नेता टिकट के लिए योग्य उम्मीदवार होगा उसी का टिकट के चयन किया जाएगा. इसलिए जो नेता अपने क्षेत्र में पकड़ रखते हैं उनसे स्क्रीनिंग कमेटी मुलाकात करेंगी. किस विधानसभा सीट में कौन सर्वाधिक योग्य उम्मीदवार हो सकता है उसके नामों पर मंथन करेंगे.

पढ़ें आज से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का राजस्थान में टिकट को लेकर महामंथन, गौरव गोगोई और दोनों सदस्य पहुंचे जयपुर

राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई

जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए पूरे प्रयास किया जा रहे हैं. एक ओर जहां सरकार की योजनाओं के आधार पर चुनाव लड़ने की बात की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर उन योग्य प्रत्याशियों के चयन का प्रयास किया जा रहा है. जो चुनावों में पार्टी को जीत दिलाकर 25 साल से चले आ रहे उस रिवाज को तोड़ सके. जिसमें एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनती है.

यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी में टिकट चयन को लेकर पहले ब्लॉक स्तर पर मंथन हुआ, फिर जिला स्तर पर प्रदेश इलेक्शन कमिटी ने प्रत्याशियों से बात की और अब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई भी उन योग्य उम्मीदवारों से मुलाकात कर पार्टी को जीत दिलाने वाले चेहरों की तलाश कर रहे हैं. सोमवार को गौरव गोगोई ने अपना मंथन जयपुर में प्रमुख नेताओं के साथ सामूहिक और वन टू वन दोनों तरीकों से किया.

पढ़ें Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेताओं ने कहा-30000 से ज्यादा अंतर से हारे उम्मीदवारों का ना दें टिकट

सोमवार को गौरव गोगोई प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ओर दोनों स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ रात करीब 8.30 बजे तक करीब 10 घण्टे तक मंथन करते रहे. आज भी स्क्रीनिंग कमेटी सुबह 10:00 बजे से अपना मंथन शुरू करेगी जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा. आज स्क्रीनिंग कमेटी अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. मतलब साफ है कि जो नेता टिकट के लिए योग्य उम्मीदवार होगा उसी का टिकट के चयन किया जाएगा. इसलिए जो नेता अपने क्षेत्र में पकड़ रखते हैं उनसे स्क्रीनिंग कमेटी मुलाकात करेंगी. किस विधानसभा सीट में कौन सर्वाधिक योग्य उम्मीदवार हो सकता है उसके नामों पर मंथन करेंगे.

पढ़ें आज से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का राजस्थान में टिकट को लेकर महामंथन, गौरव गोगोई और दोनों सदस्य पहुंचे जयपुर

Last Updated : Aug 29, 2023, 12:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.