जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में विधानसभा चुनाव में सत्ता में वापसी के लिए पूरे प्रयास किया जा रहे हैं. एक ओर जहां सरकार की योजनाओं के आधार पर चुनाव लड़ने की बात की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर उन योग्य प्रत्याशियों के चयन का प्रयास किया जा रहा है. जो चुनावों में पार्टी को जीत दिलाकर 25 साल से चले आ रहे उस रिवाज को तोड़ सके. जिसमें एक बार भाजपा और एक बार कांग्रेस की सरकार बनती है.
यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी में टिकट चयन को लेकर पहले ब्लॉक स्तर पर मंथन हुआ, फिर जिला स्तर पर प्रदेश इलेक्शन कमिटी ने प्रत्याशियों से बात की और अब कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई भी उन योग्य उम्मीदवारों से मुलाकात कर पार्टी को जीत दिलाने वाले चेहरों की तलाश कर रहे हैं. सोमवार को गौरव गोगोई ने अपना मंथन जयपुर में प्रमुख नेताओं के साथ सामूहिक और वन टू वन दोनों तरीकों से किया.
सोमवार को गौरव गोगोई प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ओर दोनों स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों के साथ रात करीब 8.30 बजे तक करीब 10 घण्टे तक मंथन करते रहे. आज भी स्क्रीनिंग कमेटी सुबह 10:00 बजे से अपना मंथन शुरू करेगी जो शाम 6:00 बजे तक चलेगा. आज स्क्रीनिंग कमेटी अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. मतलब साफ है कि जो नेता टिकट के लिए योग्य उम्मीदवार होगा उसी का टिकट के चयन किया जाएगा. इसलिए जो नेता अपने क्षेत्र में पकड़ रखते हैं उनसे स्क्रीनिंग कमेटी मुलाकात करेंगी. किस विधानसभा सीट में कौन सर्वाधिक योग्य उम्मीदवार हो सकता है उसके नामों पर मंथन करेंगे.