जयपुर. राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का तीन दिनों तक जयपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं, विधायकों और नेताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में योग्य उम्मीदवारों के चयन को लेकर गहन मंथन और चिंतन किया गया. अब आज से यही मंथन उदयपुर में होगा. जहां उदयपुर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ जिलों में चुनाव में कौन उम्मीदवार जीत सकता है उसके नामों पर मंथन होगा. उदयपुर रवाना होने से पहले स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में टिकट का एकमात्र आधार है चुनाव में जिताऊ होना. उन्होंने कहा कि चुनाव में जो जीत सके वही सिकंदर होता है और ऐसे ही प्रत्याशियों को कांग्रेस पार्टी टिकट देगी.
गोगोई ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के जोश और उमंग को देखते हुए हम चाहते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव आज ही हो जाए. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश के सभी लोगों से मिले और हमने कोशिश की कि सब की बात सुनें. सभी में जो उत्साह है हम चाहते हैं कि निर्वाचन आज ही हो जाए. उन्होंने कहा कि अभी टिकट को लेकर और चर्चा होगी और जो जीतने वाले हैं, वही आगे बढ़ेंगे. गोगोई ने स्पष्ट किया कि टिकट चयन को लेकर हम पूरी प्रक्रिया अपनाएंगे, ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर बातचीत करेंगे.
पढ़ें आज गौरव गोगोई अजमेर, बीकानेर, सीकर और जयपुर संभाग के टिकटार्थियों की जानेंगे दिल की बात
उदयपुर के बाद कोटा ओर जोधपुर में भी होगा मंथन : गौरव गोगोई आज उदयपुर में नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ योग्य टिकटार्थियों को लेकर चर्चा करेंगे। लेकिन यह कम आगे भी जारी रहेगा और स्क्रीनिंग कमेटी अभी जोधपुर और कोटा भी जाएगी जयपुर और उदयपुर की तरह ही कोटा और जोधपुर के कार्यकर्ताओं से भी स्क्रीनिंग कमेटी के नेता चर्चा करेंगे।गोगोई ने कहा कि राजस्थान में इतिहास बनने वाला है,ओर कांग्रेस की सरकार रिपीट होने वाली है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जीत कोई जादू की छड़ी नहीं है जिससे कांग्रेस को मिलेगी बल्कि जीत का कारण लोगों का आशीर्वाद होगा