जयपुर. राजस्थान कांग्रेस की ओर से बार-बार आह्वान करने के बावजूद राजधानी में कांग्रेस के नेताओं की आपसी टशन की वजह से संगठन की नियुक्तियां करने में पार्टी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही संगठन की ओर से बुलाए जा रहे धरने प्रदर्शन भी कांग्रेस के नेता गंभीरता नहीं दिख रहे हैं. यही कारण है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने जयपुर समेत कांग्रेस के उन बड़े नेताओं को साफ चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पदों पर बैठकर फायदा तो उठाते है, लेकिन कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखते है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर मुसीबत के बावजूद केवल एसी में बैठकर यह देख रहे हैं कि कौन धरने में आया कौन नहीं? या आधे घंटे धरने में आकर फॉर्मेलिटी दिखा रहे हैं, ऐसे नेताओं पर लानत है और आने वाले समय में ऐसे नेता कांग्रेस पार्टी में दिखाई नहीं देंगे.
डोटासरा ने साफ कहा कि चाहे नियुक्तियां हो या फिर कांग्रेस पार्टी का टिकट उन्हीं नेताओं को मिलेगा जो कांग्रेस के कार्यक्रमों में शामिल होते हो. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया और कहा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ऐसे माहौल में पार्टी और देश के लिए समर्पित होना पड़ेगा, जो लोग एसी के कमरों में बैठकर यह देख रहे हैं कि कौन धरने में आया है? कौन नहीं ? ऐसे कांग्रेसियों की पार्टी को जरूरत नहीं है. ऐसे कांग्रेसी आने वाले और 10 महीने के बाद कांग्रेसी रहेंगे भी नहीं.
पढ़ें : Rajasthan BJP President CP Joshi: सीपी जोशी ने बताए इरादे, इन मुद्दों पर लड़ा जाएगा चुनाव
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मैं दावे से कहता हूं कि जो कांग्रेस की लड़ाई में शामिल है, जो राहुल गांधी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहा है. वहीं, आने वाले समय में कांग्रेस का चेहरा होगा. डोटासरा ने कहा कि चाहे डोटासरा हो या फिर प्रताप सिंह किसी को भी यह गलतफहमी नहीं होने चाहिए कि कांग्रेस उनके पीछे है बल्कि वह कांग्रेस है जिसके चलते हम आज इस लायक बन सके हैं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे माहौल के बावजूद हम कांग्रेस के कार्यक्रम नहीं कर पाते हैं, आंदोलन की बात करते हैं लेकिन आंदोलन नहीं कर पाते हैं, तो ऐसे लोगों को अपनी छुट्टी होना मान लेना चाहिए. डोटासरा ने कहा कि जब तक मैं अध्यक्ष हूं कांग्रेस के आलाकमान का जो भी आदेश होगा उसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं को मानना पड़ेगा.
पढ़ें : Right to health Bill पर डॉक्टरों के विरोध पर बोले डोटासरा, मैं मध्यस्थता के लिए तैयार
जयपुर में कांग्रेस पार्टी का फ्लॉप शो : राजधानी जयपुर पर हर किसी की नजर होती है, लेकिन लगातार कांग्रेस के धरने प्रदर्शनों में संख्या के नाम पर फ्लॉप शो हो रहा है. चाहे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर हुआ प्रदर्शन हो या राजभवन घेराव का कार्यक्रम. प्रदेश कांग्रेस के हिसाब से वह कार्यक्रम फेल रहे, लेकिन जब रविवार को सत्याग्रह पर तय समय पर सुबह 10 बजे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा पहुंच गए और उन्हें केवल 10-15 कांग्रेस नेता ही धरने में दिखे, नेता कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष से भी 1 घंटा देरी से पहुंचे अपनी आंखों के सामने ये नजारा देखा तो डोटासरा नाराज हो गए और उन्होंने नेताओं को खरी-खरी सुना दी.