ETV Bharat / state

राहुल गांधी को हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत, कांग्रेस नेताओं का जयपुर में काली पट्टी बांध पैदल मार्च

author img

By

Published : Jul 7, 2023, 1:49 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 2:41 PM IST

आज गुजरात हाई कोर्ट का राहुल गांधी के खिलाफ फैसला आने के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने काली पट्टी बांधकर जयपुर में पैदल मार्च निकाला. मंत्री गोविंद मेघवाल बोले हम फैसले के खिलाफ चाहे राहुल गांधी के साथ जेल जाना पड़े या खून बहाना पड़े हम तैयार हैं.

कांग्रेस के नेताओं ने काली पट्टी बांध जताया विरोध
कांग्रेस के नेताओं ने काली पट्टी बांध जताया विरोध
कांग्रेस नेताओं का जयपुर में काली पट्टी बांध पैदल मार्च

जयपुर. गुजरात हाईकोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत नहीं मिली है और उनकी सजा कोर्ट ने बरकरार रखी है. अब इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरने की योजना बना रही है, यही कारण है कि जैसे ही फैसला राहुल गांधी के खिलाफ आया, कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. राजधानी जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकाला.

सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता इस पैदल मार्च में शामिल हुए, जिसका नेतृत्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री महेश जोशी, मंत्री गोविंद मेघवाल ने किया. पैदल मार्च के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि वह इस फैसले के विरोध में हैं. अगर राहुल गांधी को जेल होती है तो कांग्रेस के भी लाखों कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है. गोविंद मेघवाल ने कहा कि जिस तरह से अलोकतांत्रिक कृत्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काल में भाजपा कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है उसके खिलाफ कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में खड़ा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अगर इस मामले में जेल की सजा होती है तो कांग्रेस के भी लाखों कार्यकर्ता उनके साथ जेल जाने को तैयार हैं. लाखों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ देश की जेलों को भर देगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है. उनके लिए अगर खून बहाने की भी जरूरत पड़ी तो कांग्रेस कार्यकर्ता इससे पीछे नहीं हटेगा. जहां राहुल गांधी का पसीना गिरेगा वहां कांग्रेस कार्यकर्ता अपना खून बहाएगा.

पढ़ें मोदी उपनाम मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा बरकरार, गुजरात HC ने खारिज की याचिका

कांग्रेस नेताओं का जयपुर में काली पट्टी बांध पैदल मार्च

जयपुर. गुजरात हाईकोर्ट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत नहीं मिली है और उनकी सजा कोर्ट ने बरकरार रखी है. अब इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरने की योजना बना रही है, यही कारण है कि जैसे ही फैसला राहुल गांधी के खिलाफ आया, कांग्रेस पार्टी का विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया. राजधानी जयपुर के प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं ने पैदल मार्च निकाला.

सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता इस पैदल मार्च में शामिल हुए, जिसका नेतृत्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मंत्री महेश जोशी, मंत्री गोविंद मेघवाल ने किया. पैदल मार्च के दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पहुंचे मंत्री गोविंद मेघवाल ने कहा कि वह इस फैसले के विरोध में हैं. अगर राहुल गांधी को जेल होती है तो कांग्रेस के भी लाखों कार्यकर्ता जेल जाने को तैयार है. गोविंद मेघवाल ने कहा कि जिस तरह से अलोकतांत्रिक कृत्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काल में भाजपा कर रही है और संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है उसके खिलाफ कांग्रेस का कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में खड़ा है.

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अगर इस मामले में जेल की सजा होती है तो कांग्रेस के भी लाखों कार्यकर्ता उनके साथ जेल जाने को तैयार हैं. लाखों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ देश की जेलों को भर देगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता राहुल गांधी के साथ खड़ा है. उनके लिए अगर खून बहाने की भी जरूरत पड़ी तो कांग्रेस कार्यकर्ता इससे पीछे नहीं हटेगा. जहां राहुल गांधी का पसीना गिरेगा वहां कांग्रेस कार्यकर्ता अपना खून बहाएगा.

पढ़ें मोदी उपनाम मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा बरकरार, गुजरात HC ने खारिज की याचिका

Last Updated : Jul 7, 2023, 2:41 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.