ETV Bharat / state

शपथ लेने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाला पदभार, ये नेता रहे मौजूद

CM Bhajanlal Sharma took charge, मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा ने सचिवालय पहुंचकर शुक्रवार को ही अपना पदभार संभाल लिया. इसके साथ ही उन्होंने सीएमओ के उच्चाधिकारी के साथ बैठक भी की.

CM Bhajanlal Sharma took charge
CM Bhajanlal Sharma took charge
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 7:10 PM IST

सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाला पदभार

जयपुर. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शुक्रवार को ही सीएम भजनलाल शर्मा सीएमओ पहुंचे, जहां उन्होंने पदभार संभाल लिया. इस दौरान उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने के लिए उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी सहित कई विधायक भी सचिवालय पहुंचे. वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने वसुंधरा राजे को मिठाई खिलाई तो राजे ने भी उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया. हालांकि, इस दौरान सीएम भावुक नजर आए.

पूजा पाठ के साथ संभाल कार्यभार : मुख्यमंत्री कार्यालय में भजनलाल शर्मा ने शुभ मुहूर्त में पूरी विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया और उसके बाद कार्यभार संभाला. इस दौरान भजनलाल ने कहा, ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प ही सर्वोपरि है. राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध, और आत्‍मनिर्भर बनाने की कोशिश करेंगे.''

इसे भी पढ़ें - भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें

केंद्र की योजनाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प : वहीं, उन्होंने आगे कहा, ''पिछले पांच सालों से केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को गहलोत सरकार ने रोक रखा था, अब उन योजनाओं को राजस्थान के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा, ताकि सभी लाभान्वित हो सके. वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ भी बैठक की और उनसे विभिन्न विषय पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह, भजनलाल ने सीएम व दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

सीएम भजनलाल शर्मा ने संभाला पदभार

जयपुर. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद शुक्रवार को ही सीएम भजनलाल शर्मा सीएमओ पहुंचे, जहां उन्होंने पदभार संभाल लिया. इस दौरान उन्हें कार्यभार ग्रहण कराने के लिए उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनिया, मनोनीत विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम दीया कुमारी सहित कई विधायक भी सचिवालय पहुंचे. वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने वसुंधरा राजे को मिठाई खिलाई तो राजे ने भी उनके सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया. हालांकि, इस दौरान सीएम भावुक नजर आए.

पूजा पाठ के साथ संभाल कार्यभार : मुख्यमंत्री कार्यालय में भजनलाल शर्मा ने शुभ मुहूर्त में पूरी विधि विधान के साथ पूजा पाठ किया और उसके बाद कार्यभार संभाला. इस दौरान भजनलाल ने कहा, ''सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास का संकल्प ही सर्वोपरि है. राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ, समृद्ध, और आत्‍मनिर्भर बनाने की कोशिश करेंगे.''

इसे भी पढ़ें - भजनलाल शर्मा ने ली सीएम पद की शपथ, जानिए राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री के बारे में बड़ी बातें

केंद्र की योजनाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का संकल्प : वहीं, उन्होंने आगे कहा, ''पिछले पांच सालों से केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को गहलोत सरकार ने रोक रखा था, अब उन योजनाओं को राजस्थान के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा, ताकि सभी लाभान्वित हो सके. वहीं, पदभार ग्रहण करने के बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ भी बैठक की और उनसे विभिन्न विषय पर चर्चा की.

इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी की मौजूदगी में हुआ भव्य शपथ ग्रहण समारोह, भजनलाल ने सीएम व दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने ली उपमुख्यमंत्री पद की शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.