जयपुर. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली से वापस जयपुर लौट आए हैं. जयपुर दौरे के दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य पार्टी के वर्ष नेताओं से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल विस्तार पर मुहर लग गई है, अब अगले दो से तीन दिन में मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. सीएम भजनलाल के साथ इस दौरान उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी मौजूद रहे.
मंत्रिमंडल विस्तार जल्द : पार्टी सूत्रों की मानें तो दिल्ली दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की और तकरीबन 15 नाम पर केंद्रीय आला कमान से मुहर लग गई है. बताया जा रहा है कि अगले दो से तीन दिन में मंत्रिमंडल विस्तार होगा, जिसमें 10 कैबिनेट और पांच राज्य मंत्रियों को मौका दिया जाएगा. बताया यह भी जा रहा है कि पहले मंत्रिमंडल विस्तार में युवा चेहरों पर फोकस किया जाएगा. बता दें कि 6 महीने बाद लोकसभा चुनाव है ऐसे में बीजेपी की कोशिश होगी कि किस तरीके से युवाओं को साधा जाए. ऐसे में पार्टी कुछ नया प्रयोग करके एक संदेश देने की भी कोशिश करेगी. माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में वरिष्ठ की अपेक्षा उन विधायकों को मौका दिया जा सकता है, जो अभी तक कभी मंत्री नहीं बने. हालांकि कुछ वरिष्ठ विधायकों को भी मंत्री बनाया जा सकता है, इनकी संख्या ज्यादा नहीं होगी.
पढ़ें. सीएम भजन लाल ने ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक, कहा-आमजन को निर्बाध बिजली आपूर्ति करें सुनिश्चित
क्षेत्रीय और जातीय संतुलन : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंत्रिमंडल विस्तार में आने वाले लोकसभा चुनाव की झलक दिख सकती है. राजनीति की पंडितों की मानें तो मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय जाति संतुलन बिठाने की पूरी कोशिश होगी, ताकि उसका असर लोकसभा चुनावों दिखाई दे.