जयपुर. आज विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कई अहम विषयों पर चर्चा होने की संभावना है. जिसमें गृह, शिक्षा, स्वायत्त शासन, वन, राजस्व, पर्यटन प्रबंधन, कृषि विपणन, युवा मामले व खेल, उच्च शिक्षा, श्रम से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं. इसके अलावा राज्य में साइबर क्राइम, प्राकृतिक आपदाओं से पेश आने वाली समस्या, बिजली बिल की माफी, नवीन महाविद्यालयों में प्रधान अध्यापकों की भर्ती से जुड़े सवाल भी पूछे जा सकते हैं. वहीं आज सदन में सबसे महत्वपूर्ण राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022 (राइट टू हेल्थ) जिसे प्रवर समिति को सौंपा गया है, उसके प्रतिवेदन को रखने की नियत समय में वृद्धि कर उसे 13 फरवरी तक किया जाएगा. यानी कि अब यह विधेयक 13 फरवरी को विधानसभा में रखा जाएगा.
प्रश्नकाल के ठीक बाद मंत्री शांति धारीवाल राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के 10वें, राजस्थान आवासन मंडल के 2021-22 के वार्षिक प्रतिवेदन, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के 13वां वार्षिक प्रतिवेदन, जोधपुर विकास प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन, अजमेर विकास प्राधिकरण का वार्षिक प्रतिवेदन, राजस्थान अर्बन ड्रिंकिंग वॉटर सीवरेज एंड इन्फ्राट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड का 16वां प्रतिवेदन रखेंगे.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Budget Session 2023 : सदन में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बोले- ऑनलाइन गिरदावरी कर रहे अधिकारी
इसके बाद मंत्री महेश जोशी राजस्थान जल विकास निगम लिमिटेड का 38वां वार्षिक प्रतिवेदन, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी राजस्थान ऊर्जा विकास निगम का 7वां वार्षिक प्रतिवेदन और राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड का 22वां वार्षिक प्रतिवेदन रखेंगे. इसके बाद मंत्री परसादी लाल मीणा राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022 के प्रतिवेदन के नियत समय में वृद्धि की जानकारी देंगे. जिसे अब 13 फरवरी तक सदन के पटल पर रखा जाएगा. इसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर वाद-विवाद में सदन के सदस्य भाग लेंगे. वैसे सदन में आज किरोड़ी लाल मीणा के बीते 6 दिनों से पेपर लीक मामले को सीबीआई को सौंपने की मांग को लेकर दिए जा रहे धरने पर भी भाजपा हंगामा कर सकती है.
बता दें कि राजस्थान विधानसभा में बीते साल 23 सितंबर को राजस्थान स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक 2022 (2022 का विधेयक संख्या 21) को निजी अस्पतालों के विरोध के चलते प्रवर समिति को सौंपा गया था. 17 जनवरी को ही स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा को सभापति बनाते हुए प्रवर समिति का गठन किया गया, जिसमें कांग्रेस विधायक जितेंद्र सिंह ,रोहित बोहरा ,मनीषा पवार ,जगदीश चंद्र, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, भाजपा विधायक कालीचरण सराफ, अनिता भदेल, आरएलपी विधायक पुखराज, सीपीएम विधायक बलवान पूनिया, बीटीपी विधायक राम प्रसाद, निर्दलीय विधायक महादेव सिंह, बाबूलाल नागर और संयम लोढ़ा को शामिल किया गया था.