ETV Bharat / state

Rajasthan budget 2023: CM ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को दिया अंतिम रूप, आज खुलेगा पिटारा - मुख्यमंत्री आवास में बजट को अंतिम रूप

सीएम गहलोत शुक्रवार को अपने कार्यकाल का पांचवा और अंतिम बजट पेश करेंगे. इस बजट को सीएम आवास पर अंतिम रूप दे दिया गया (CM Gehlot finalized Budget 2023) है. माना जा रहा है कि चुनावों को देखते हुए बजट में लोकलुभावन घोषणाएं की जा सकती हैं.

Rajasthan budget 2023: CM Gehlot finalized the Budget
CM ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट को दिया अंतिम रूप, कल खुलेगा पिटारा
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 8:07 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 6:25 AM IST

जयपुर. अशोक गहलोत आज शुक्रवार सुबह 11 बजे अपनी सरकार का पांचवा और अंतिम बजट पेश करेंगे. गहलोत बतौर वित्त मंत्री सदन में ये बजट पेश करेंगे. वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास में बजट को अंतिम रूप दिया गया. माना जा रहा है कि प्रदेश में 10 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की झलक इस बजट में दिखेगी. गहलोत पांचवें बजट में बड़ी और लोकलुभावन घोषणाएं करके विभिन्न वर्गों को साधने का प्रयास करेंगे.

बजट को अंतिम रूप: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अंतिम रूप दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: बजट को लेकर बोले राजस्व मंत्री, कल खुलेगा 'जादू का पिटारा'

तैयारियों में जुटे गहलोत: बता दें कि गहलोत बीते 2 महीने से वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार मैराथन बैठकें कर बजट की तैयारियों में जुटे हुए थे. इतना ही नहीं सीएम गहलोत ने बजट से पूर्व अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ संवाद कर के बजट के लिए सुझाव भी लिए थे. गहलोत ने व्यापारियों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी नेताओं सहित तमाम वर्ग से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बजट को लेकर सुझाव लिए थे. गहलोत लगातार कहते रहे कि यह बजट युवाओं पर आधारित होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बजट में युवाओं को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है. हालांकि गहलोत के जादुई पिटारे से क्या कुछ निकलेगा, यह तो बजट पेश होने के बाद ही तस्वीर साफ होगी.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: राज्य युवा बोर्ड के अध्यक्ष ने बजट से पहले दिया बड़ा बयान, कही ये बात

पिटारे से उम्मीद: गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट है. ऐसे में गहलोत के बजट पिटारे से सभी वर्गों को अपने-अपने लिए बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है. किसान, युवा, महिला कर्मचारी संगठन और आमजन को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री गहलोत उनके हित में बड़ी घोषणा करेंगे और जल्द से जल्द उनका क्रियान्वयन भी कराएंगे. गहलोत सरकार का यह पांचवां और अंतिम बजट है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस चुनावी बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं और वादे देखने को मिलेंगे.

जयपुर. अशोक गहलोत आज शुक्रवार सुबह 11 बजे अपनी सरकार का पांचवा और अंतिम बजट पेश करेंगे. गहलोत बतौर वित्त मंत्री सदन में ये बजट पेश करेंगे. वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आवास में बजट को अंतिम रूप दिया गया. माना जा रहा है कि प्रदेश में 10 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की झलक इस बजट में दिखेगी. गहलोत पांचवें बजट में बड़ी और लोकलुभावन घोषणाएं करके विभिन्न वर्गों को साधने का प्रयास करेंगे.

बजट को अंतिम रूप: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2023-24 के राज्य बजट को अंतिम रूप दिया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा, शासन सचिव वित्त (राजस्व) कृष्ण कांत पाठक, शासन सचिव वित्त (बजट) रोहित गुप्ता, शासन सचिव वित्त (व्यय) नरेश कुमार ठकराल एवं निदेशक (बजट) ब्रजेश शर्मा उपस्थित रहे.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: बजट को लेकर बोले राजस्व मंत्री, कल खुलेगा 'जादू का पिटारा'

तैयारियों में जुटे गहलोत: बता दें कि गहलोत बीते 2 महीने से वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ लगातार मैराथन बैठकें कर बजट की तैयारियों में जुटे हुए थे. इतना ही नहीं सीएम गहलोत ने बजट से पूर्व अलग-अलग वर्ग के लोगों के साथ संवाद कर के बजट के लिए सुझाव भी लिए थे. गहलोत ने व्यापारियों, किसानों, युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संगठनों, कर्मचारी नेताओं सहित तमाम वर्ग से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बजट को लेकर सुझाव लिए थे. गहलोत लगातार कहते रहे कि यह बजट युवाओं पर आधारित होगा. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार बजट में युवाओं को लेकर कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है. हालांकि गहलोत के जादुई पिटारे से क्या कुछ निकलेगा, यह तो बजट पेश होने के बाद ही तस्वीर साफ होगी.

पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: राज्य युवा बोर्ड के अध्यक्ष ने बजट से पहले दिया बड़ा बयान, कही ये बात

पिटारे से उम्मीद: गहलोत सरकार का यह आखिरी बजट है. ऐसे में गहलोत के बजट पिटारे से सभी वर्गों को अपने-अपने लिए बड़ी घोषणाएं होने की उम्मीद है. किसान, युवा, महिला कर्मचारी संगठन और आमजन को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री गहलोत उनके हित में बड़ी घोषणा करेंगे और जल्द से जल्द उनका क्रियान्वयन भी कराएंगे. गहलोत सरकार का यह पांचवां और अंतिम बजट है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस चुनावी बजट में बड़ी-बड़ी घोषणाएं और वादे देखने को मिलेंगे.

Last Updated : Feb 10, 2023, 6:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.