कोटा @ 5.43 PM
- कोटा की अंबेडकर कॉलोनी में घर बोरी में मिला है शव
- शहर एसपी सहित कुन्हाड़ी थाना पुलिस पहुंची
- महिला का शव है मिला, 22 साल की बताई जा रही है उम्र
- मकान के मालिक रहते है बाहर, किरायेदार ने दी है पुलिस को सूचना
- पुलिस से कहा है कि अज्ञात व्यक्ति फेंक गया है
- गला दबाकर की गई है महिला की हत्या
कोटा @ 2.35 PM
- निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस की गुटबाजी हुई जगजाहिर
- निकाय चुनाव को लेकर हुई बैठक में हुआ जमकर हंगामा
- कांग्रेस के दो गुटों के कार्यकर्ताओं में में चले लात-घुसे
- कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के साथ कि जमकर हाथापाई
- पूर्व अध्यक्ष नसरुद्दीन और नईमुद्दीन गुड्डू के बीच हुई थी नोकझोंक
- नोकझोंक के बाद बिगड़ा माहौल, आपस में भिड़े कार्यकर्ता
- मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास की मौजूदगी में हुआ हंगामा
- बैठक को बीच में छोड़कर निकले मंत्री खाचरियावास
कोटा @ 2.30 PM
- कैथून में प्रभारी मंत्री खाचरियावस की बैठक में हंगामा
- निकाय चुनाव में टिकट की मांग को लेकर हंगामा
- कांग्रेस नेता नईमुद्दीन गुड्डू और पूर्व नगर पालिका चेयरमैन के समर्थक हुए आमने-सामने
- दोनों के समर्थकों के बीच हाथापाई की सूचना
- ये सब कुछ हुआ प्रभारी मंत्री खाचरियावस के सामने
- बाद में नाराज हुए प्रभारी मंत्री
- बैठक छोड़ सांगोद के लिए रवाना हुए प्रभारी मंत्री
जयपुर @ 1.40 PM
- 49 नगर निकायों में चुनाव
- चुनाव को लेकर 1 नवम्बर को जारी होगी अधिसूचना
- 5 नवम्बर तक भर सकेंगे नामांकन
- 6 नवम्बर को होगी नामांकन पत्रों की जांच
- 8 नवम्बर तक ले सकेंगे नाम वापस
- 9 नवम्बर को आवंटित होंगे चुनाव चिन्ह
- 16 नवम्बर को मतदान होगा
- सुबह 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा
- 19 नवम्बर को मतगणना होगी
जयपुर @ 11.30 AM
- जनघोषणा, बजट घोषणा लागू करने को लेकर सीएस का बड़ा बयान
- सीएस ने कहा- क्रियान्वयन व प्रक्रिया दोनों की बात करें तो काफी घोषणाएं हो चुकी हैं पूरी
- लेकिन कुछ घोषणा के लिए तुरंत आदेश होते हैं
- कुछ 1-2 साल में क्रियान्वित होती है घोषणा
जयपुर @ 9.10 AM
- पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर सचिवालय में बैठक
- सचिन पायलट की अध्यक्षता में गठित मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक
- दोपहर 12 बजे होगी बैठक
- मंत्री गोविंद डोटासरा, हरीश चौधरी, उदयलाल आंजना, मास्टर भंवरलाल और शांति धारीवाल रहेंगे मौजूद
जोधपुर @ 8.10 AM
- राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा का निधन
- राजस्थान हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा का निधन
- बोड़ा सलमान खान और आशाराम के वकील थे
- लंबे समय से बीमार थे बोड़ा
- सलमान की पिछली पेशी पर आए थे कोर्ट
- अल सुबह 4 बजे अस्पताल प्रबंधन जारी की सूचना
- बोड़ा के निधन से छाई अधिवक्ता जगत में शोक की लहर
जयपुर @ 7.00 AM
- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जारी किया बयान
- कहा- प्रदेशवासियों की मांग पर मैंने स्टेट हाईवे पर घरेलू वाहनों को टोल फ्री कर दिया था
- कांग्रेस की इस सरकार ने हमारे उस फैसले को बदलकर वापस टोल वसूली के आदेश जारी कर दिये हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है
- यही अंतर है कांग्रेस की और हमारी सरकार में
- हम जनता को राहत देने का काम करते थे
- ये लोगों को आहत करने का काम करते हैं