जयपुर. राजस्थान विधानसभा में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है. आज सदन में पेपर लीक को रोकने के लिए सरकार राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के अधयुपाय) (संशोधन) विधेयक 2023 पर चर्चा कराएगी. इसके विधानसभा से पास होने के बाद पेपर लीक करने वालों पर 10 साल की सजा की जगह उम्र कैद की सजा का प्रावधान होगा. इसके साथ ही राजस्थान विधानसभा में आज राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी विधेयक 2023 पर भी चर्चा होने वाली है. जिसके बाद राजस्थान देश में सोशल सिक्योरिटी देने के लिए मामले में अन्य राज्यों की तुलना में एक कदम और आगे निकल जाएगा.
इस प्रावधान के जरिए राजस्थान के व्यक्तियों को मजदूरी या सामाजिक सुरक्षा पेंशन की गारंटी के रूप में प्रदेश में एक अतिरिक्त न्यूनतम आय गारंटी सरकार की ओर से मिलेगी. इसके साथ ही आज विधानसभा में राजस्थान माल और सेवा कर संशोधन विधेयक 2023 और राजस्थान सिनेमा (विनियमन) (संशोधन) विधेयक 2023 भी रखा जाएगा. तो वहीं आज राजस्थान समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण (संशोधन) विधेयक 2023 भी सदन के पटल पर रखा जाएगा. विधानसभा में 12:00 बजे स्थगन प्रस्ताव होंगे. उसके बाद मंत्री शांति धारीवाल गृह विभाग की चार अधिसूचनाएं राजस्व मंत्री रामलाल जाट राजस्व विभाग की शादी सूचनाएं सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री गृह (कारागार) विभाग की ओर से हनुमानगढ़ नोहर की श्याम गौशाला समिति को 10 बंदी क्षमता की (अस्थाई खुले हवा शिविर) घोषित करने की सूचना सदन पर रखेंगे.
इसके बाद परिवहन मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला परिवहन विभाग की 4 अधिसूचनाएं, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग (अक्षय क्रम बाध्यता) विनियम 2023 सदन की मेज पर रखेंगे, तो मंत्री शकुंतला रावत राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर का लेखा परीक्षा प्रतिवेदन 2021-22 सदन के पटल पर रखेगी. उसके बाद 4 याचिकाओं का उपस्थापन होगा.
इन विभागों से जुड़े प्रश्न आज उठेंगे विधानसभा में : राजस्थान विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान राजस्व, पर्यटन, ग्रामीण विकास, अल्पसंख्यक मामलात, महिला एवं बाल विकास, सार्वजनिक निर्माण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, कृषि विपणन, श्रम, आयुर्वेद, पर्यटन, पंचायती राज, उपनिवेशन, आयोजना, सामाजिक न्याय व अधिकारिता और तकनीकी शिक्षा विभाग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे.