ETV Bharat / state

प्रदेश में दूसरे दिन 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र किया दाखिल, यहां जानिए डिटेल

Rajasthan assembly Election 2023 :राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन प्रदेश में 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

Rajasthan assembly Election 2023
नामांकन का दूसरा दिन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 31, 2023, 6:34 PM IST

जयपुर: राजस्थान,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है. वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन राज्य में 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल हुए. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी टोंक में अपना पर्चा दाखिल किया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में दूसरे दिन 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं जिसमें सादुलशहर, रायसिंहनगर, संगरिया, झुंझुनूं, खेतड़ी, फतेहपुर, सीकर, दांतारामगढ़, कोटपूतली, फुलेरा, अजमेर दक्षिण, झोटवाड़ा, आदर्श नगर, सांगानेर, बगरू, तिजारा, सवाई माधोपुर, टोंक, फलौदी, सूरसागर, जालोर, भीनमाल, नाथद्वारा, आसींद, शाहपुरा, मांडलगढ़, रामगंजमंडी, नदबई और बाली शामिल है. जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं. रविवार को छोड़कर 6 नवम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं.

पढ़ें:Rajasthan assembly Election 2023 : टोंक से सचिन पायलट ने भरा नामांकन, कहा- 'माफ करो, भूलो और आगे बढ़ो' की नीति को फॉलो कर रहे

दो दिन में 39 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा: बता दें कि मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का दूसरा दिन था. पहले दिन 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. दो दिन में कुल 37 विधानसभा क्षेत्रों में 39 उम्मीदवारों की ओर से कुल 46 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं . उम्मीदवारों के शपथ पत्र निर्वाचन विभाग की वेबसाइट एवं निर्वाचन विभाग के एप पर उपलब्ध कराए गए हैं .

6 नवम्बर तक होंगे नामांकन: बता दें कि 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर है. नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवम्बर को की जाएगी, वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर है. बता दें कि पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

जयपुर: राजस्थान,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए रणभेरी बज चुकी है. वहीं राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन राज्य में 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल हुए. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी टोंक में अपना पर्चा दाखिल किया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राज्य में दूसरे दिन 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं जिसमें सादुलशहर, रायसिंहनगर, संगरिया, झुंझुनूं, खेतड़ी, फतेहपुर, सीकर, दांतारामगढ़, कोटपूतली, फुलेरा, अजमेर दक्षिण, झोटवाड़ा, आदर्श नगर, सांगानेर, बगरू, तिजारा, सवाई माधोपुर, टोंक, फलौदी, सूरसागर, जालोर, भीनमाल, नाथद्वारा, आसींद, शाहपुरा, मांडलगढ़, रामगंजमंडी, नदबई और बाली शामिल है. जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल किए जा रहे हैं. रविवार को छोड़कर 6 नवम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं.

पढ़ें:Rajasthan assembly Election 2023 : टोंक से सचिन पायलट ने भरा नामांकन, कहा- 'माफ करो, भूलो और आगे बढ़ो' की नीति को फॉलो कर रहे

दो दिन में 39 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा: बता दें कि मंगलवार को नामांकन दाखिल करने का दूसरा दिन था. पहले दिन 8 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. दो दिन में कुल 37 विधानसभा क्षेत्रों में 39 उम्मीदवारों की ओर से कुल 46 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं . उम्मीदवारों के शपथ पत्र निर्वाचन विभाग की वेबसाइट एवं निर्वाचन विभाग के एप पर उपलब्ध कराए गए हैं .

6 नवम्बर तक होंगे नामांकन: बता दें कि 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नॉमिनेशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 नवम्बर है. नामांकन प्रपत्रों की जांच 7 नवम्बर को की जाएगी, वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर है. बता दें कि पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा और 3 दिसंबर को नतीजे आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.