जयपुर. कांग्रेस की बुधवार को हुई सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक में 100 से ज्यादा नामों पर सहमति बन चुकी है. पार्टी कभी भी अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. हालांकि यह कहा जा रहा है कि कांग्रेस 20 अक्टूबर को प्रियंका गांधी की दौसा के सिकराय में होने वाली सभा के बाद टिकट की घोषणा करेगी. बहरहाल कांग्रेस पार्टी में तमाम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी टकटकी लगाकर सूचियों का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर जयपुर में टिकट कटने या सीट बदलने की संभावना भर से विधायकों ने चेतावनी देनी भी शुरू कर दी है.
इसका उदाहरण आज आदर्श नगर से विधायक रफीक खान के एक वायरल वीडियो से दिखने को मिला, जहां रफीक खान अपने समर्थकों की सभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह कहा कि हर किसी की नजर इस पर है कि आदर्श नगर में क्या होगा? यहां तक तो सब ठीक था, लेकिन इसके आगे जो उन्होंने कहा उसे सुनकर हर कोई आश्चर्य में रह गया. रफीक खान ने अपने साथी कांग्रेसी विधायक अमीन कागजी को दिलासा देते हुए कांग्रेस आलाकमान को चेतावनी कि वह मुस्लिम अल्पसंख्यक विधायकों के टिकट काटने या शिफ्ट करने की सोच नहीं रखे.
पढ़ें: कांग्रेस विधायक रफीक खान पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, भाजपा ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत
रफीक खान ने कहा कि मेरे पास अमीन कागजी का फोन आया, जिन्होंने यह कहा कि कांग्रेस पार्टी मेरी विधानसभा सीट को शिफ्ट करने का विचार कर रही है, तो मैंने उन्हें साफ कह दिया कि आपको शिफ्ट करने की बात कहने वालों को समझा देना कि चुनाव लड़ेंगे तो हम दोनों साथ लड़ेंगे, नहीं तो दोनों ही चुनाव नहीं लड़ेंगे. रफीक खान ने कहा कि मैंने अमीन कागजी से कहा है कि अगर टिकट में कोई गड़बड़ हो रही हो, तो बता देना. मैं साढ़े तीन घंटे में दिल्ली पहुंच जाऊंगा, लेकिन साथ खड़ा मिलूंगा.
पढ़ें: My dear Jaipur, dear Jaipur: शहर को दो भाग में बांटने का विरोध, रफीक खान बोले-सीएम तक पहुंचाएंगे बात
रफीक खान का यह वीडियो वायरल हो गया है. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कांग्रेस विधायक आलाकमान से टिकट नहीं काटने या शिफ्ट नहीं करने की अपील कर रहे हैं या फिर चेतावनी दे रहे हैं कि अगर टिकट कटी या शिफ्ट की गई, तो जयपुर के दो विधायक चुनाव लड़ने से ही इनकार कर देंगे.