जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद अब राजस्थान में केंद्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव के फीडबैक को लेकर जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बुधवार को जयपुर आने का दौरा बन रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों पार्टी कार्यालय पर पदाधिकारी के साथ में बैठक करेंगे और उसके साथ ही लगातार मिल रही गुटबाजी पर भी सख्त संदेश देने की कोशिश होगी.
संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. माना जा रहा है कि दोनों भाजपा कार्यालय पर प्रदेश संगठन से जुड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. इसके साथ ही उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा होने की संभावना है.
बताया जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बीच जेपी नड्डा और अमित शाह पार्टी के पदाधिकारी को एकजुट होकर चुनावी मैदान में उतरने का संदेश देंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय नेताओं के लगातार दौरे होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जयपुर में सभा करके गए हैं. इसके बाद जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बुधवार को जयपुर आने का कार्यक्रम है.
पढे़ं : केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह बोले - राजस्थान सरकार सदी की सबसे भ्रष्ट सरकार
गुटबाजी के चलते जा रहा गलत मैसेज : दरअसल, प्रदेश बीजेपी भले ही बाहरी रूप से एकजुटता के साथ चुनाव मैदान में उतरने की बात कर रही हो, लेकिन जिस तरह से परिवर्तन संकल्प यात्रा के दौरान पार्टी में आंतरिक गुटबाजी खुलकर सामने आई, उसके बाद अब बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी सख्त कदम उठाने की तैयारी में है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक दिन पहले यानी सोमवार को जयपुर में हुई महासभा में सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं को संदेश दिया था कि सबकी पहचान और शान सिर्फ कमल का फूल है. पीएम मोदी का यह संदेश उन सभी के लिए था जो इन दिनों पार्टी से अलग थलग चल रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में गुटबाजी से कहीं पार्टी को नुकसान न हो जाए, इसको लेकर अब अमित शाह बुधवार को सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सबको एक जाजम पर लाने की कोशिश करेंगे.
पहले भी बना था कार्यक्रम : बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का इससे पहले 19 सितंबर को भी जयपुर आने का कार्यक्रम बना था, लेकिन पीएम मोदी की सभा और संसद सत्र के चलते कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया. अब अब 27 सितंबर को अमित शाह जयपुर आएंगे. चुनावी लिहाज से जेपी नड्डा और अमित शाह का ये दौरा कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है कहा जा सकता है.
ये रहेगा अमित शाह का कार्यक्रम : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कल शाम 5:00 बजे जयपुर पहुंचेंगे. उसके बाद एरपोर्ट से सीधे होटल रामबाग जाएंगे. शाम करीब 7:00 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंच कर पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. शाम 7:00 बजे से देर रात तक लगातार बैठक लेंगे. इसके बाद वापस रामबाग होटल पहुंचने का कार्यक्रम है. अगले दिन यानी गुरुवार को सुबह संघ कार्यालय जाने का कार्यक्रम है. इसके साथ होटल रामबाग में कुछ प्रमुख पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक करेंगे. इसके बाद दोपहर 11:30 बजे के करीब दिल्ली के रवाना होंगे.