जयपुर. सचिन पायलट रविवार को जयपुर जिले के चाकसू में निजी यूनिवर्सिटी में टोंक विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मिले. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना और हर व्यक्ति तक अपनी बात पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है. इस साल 2018 से बड़ी जीत हासिल करने के लिए प्रयास करें. वहीं, पायलट ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी विपक्ष की भूमिका भी निभाने में फेल रही है.
नामांकन के दिन आएं चुनाव परिणाम : उन्होंने कहा कि पिछली बार साल 2018 में 19 तारीख को नामांकन भरा था, उसी दिन चुनाव का परिणाम सामने आ गया था. उम्मीद करता हूं कि हम इस बार जब 31 अक्टूबर को नामांकन भरें, तो उसी दिन चुनाव परिणाम सामने आ जाए. पायलट ने कहा कि 2018 में कार्यकर्ताओं और मतदाताओं ने ऐसा कीर्तिमान रचा कि पूरे राजस्थान में कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर सबसे बड़ी जीत मिली.
विपक्ष की भूमिका में फेल रही बीजेपी : उन्होंने कहा कि अब चुनाव लड़ने और लड़वाने का तरीका बदल चुका है. आज मोबाइल है, जानकारियां हैं. आज युवाओं ओर लोगों की सोच के साथ चुनाव लड़ने का तरीका बदलना होगा. जो नए मतदाता हैं, उनका भी नाम हम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं. जो मतदाता 80 साल से ज्यादा उम्र के हैं वह पहली बार घर बैठे मतदान कर सकते हैं. जो विकलांग हैं, वह भी बीना लाइन लगे मतदान कर सकते हैं. ऐसे लोगों की मदद करना हम सबकी जिम्मेदारी है. इससे हमें अच्छी बढ़त में मदद मिल सकती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो सोचकर बैठी थी कि पांच साल बाद हमारी सरकार बन जाएगी, वो समझ चुकी है कि उनकी राह आसान नहीं है. बीजेपी पिछले 5 सालों में विपक्ष की भूमिका में भी फेल रही है.