ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly election 2023: अशोक गहलोत के करीबी नेता ने दिल्ली में खोला मोर्चा, जानिए किस बात का है विरोध - राजसीको चेयरमैन राजीव अरोड़ा

टिकटों को लेकर भाजपा और कांग्रेस में घमासान जारी है. इस बीच राजसीको चेयरमैन राजीव अरोड़ा अन्य कांग्रेसियों संग दिल्ली पहुंचे. यहां सह प्रभारी अमृता धवन से मिले और मालवीय नगर से दो बार प्रत्याशी रही अर्चना शर्मा को लेकर विरोध दर्ज करवाया.

Rajasthan Assembly election 2023
कांग्रेस में घमासान जारी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 17, 2023, 4:18 PM IST

अर्चना शर्मा को लेकर विरोध...

जयपुर. विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख दलों में दिल्ली से लेकर जयपुर तक दौड़ भाग का दौर जारी है. इस बीच सत्ताधारी दल में पहली लिस्ट के इंतजार से पहले आखिरी दौर की जोर आजमाइश भी देखी जा रही है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने दिल्ली में डेरा डाल दिया. वह मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन से मिलने के लिए पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान राजीव अरोड़ा ने मालवीय नगर विधानसभा से दो बार प्रत्याशी रही अर्चना शर्मा का विरोध किया और चेहरा बदलने की मांग की. गौरतलब है कि राजीव अरोड़ा भी कांग्रेस की पैनल लिस्ट में मालवीय नगर से टिकट के दावेदार हैं. इससे पहले अरोड़ा मालवीय नगर से प्रत्याशी भी रह चुके हैं, जिसमें उन्हें शिकस्त हासिल हुई थी.

दिल्ली में दावेदारों के साथ पहुंचे अरोड़ा: दिल्ली में अमृता धवन से राजीव अरोड़ा की इस मुलाकात का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. जहां राजधानी की सीट पर टिकट की दावेदारी को लेकर अंदर खाने की तकरार दिल्ली दरबार तक पहुंचती दिखाई पड़ रही है. इस वीडियो में राजीव अरोड़ा एक अन्य संभावित प्रत्याशी और विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा को सह प्रभारी अमृता धवन से रूबरू करवाते हुए नजर आ रहे हैं. महेश शर्मा ने भी मालवीय नगर सीट से अपना दावा रखा हुआ है. इस दौरान पीसीसी के पदाधिकारी और पार्टी नेता संगीता गर्ग, सुशील शर्मा और केके हरितवाल भी मौजूद रहे.

पढ़ें: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक: कार्यकर्ताओं ने विधायकों की टिकट काटने की मांग को लेकर किया हंगामा

गौरव गोगोई के सामने भी हुआ विरोध: मालवीय नगर से संभावित प्रत्याशी अर्चना शर्मा को लेकर बीती रात भी दिल्ली में विरोध देखने को मिला था. जब एआईसीसी मुख्यालय पर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की मौजूदगी में हंगामा हुआ. मालवीय नगर से प्रत्याशी और समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा के खिलाफ यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर नारेबाजी की. इससे पहले कामां में जाहिदा खान की दावेदारी को लेकर भी इसी तरह का विरोध एआईसीसी मुख्यालय पर देखने को मिला था.

अर्चना शर्मा को लेकर विरोध...

जयपुर. विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रमुख दलों में दिल्ली से लेकर जयपुर तक दौड़ भाग का दौर जारी है. इस बीच सत्ताधारी दल में पहली लिस्ट के इंतजार से पहले आखिरी दौर की जोर आजमाइश भी देखी जा रही है. इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी और राजसीको के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने दिल्ली में डेरा डाल दिया. वह मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन से मिलने के लिए पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान राजीव अरोड़ा ने मालवीय नगर विधानसभा से दो बार प्रत्याशी रही अर्चना शर्मा का विरोध किया और चेहरा बदलने की मांग की. गौरतलब है कि राजीव अरोड़ा भी कांग्रेस की पैनल लिस्ट में मालवीय नगर से टिकट के दावेदार हैं. इससे पहले अरोड़ा मालवीय नगर से प्रत्याशी भी रह चुके हैं, जिसमें उन्हें शिकस्त हासिल हुई थी.

दिल्ली में दावेदारों के साथ पहुंचे अरोड़ा: दिल्ली में अमृता धवन से राजीव अरोड़ा की इस मुलाकात का वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. जहां राजधानी की सीट पर टिकट की दावेदारी को लेकर अंदर खाने की तकरार दिल्ली दरबार तक पहुंचती दिखाई पड़ रही है. इस वीडियो में राजीव अरोड़ा एक अन्य संभावित प्रत्याशी और विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा को सह प्रभारी अमृता धवन से रूबरू करवाते हुए नजर आ रहे हैं. महेश शर्मा ने भी मालवीय नगर सीट से अपना दावा रखा हुआ है. इस दौरान पीसीसी के पदाधिकारी और पार्टी नेता संगीता गर्ग, सुशील शर्मा और केके हरितवाल भी मौजूद रहे.

पढ़ें: कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक: कार्यकर्ताओं ने विधायकों की टिकट काटने की मांग को लेकर किया हंगामा

गौरव गोगोई के सामने भी हुआ विरोध: मालवीय नगर से संभावित प्रत्याशी अर्चना शर्मा को लेकर बीती रात भी दिल्ली में विरोध देखने को मिला था. जब एआईसीसी मुख्यालय पर स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई की मौजूदगी में हंगामा हुआ. मालवीय नगर से प्रत्याशी और समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा के खिलाफ यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर नारेबाजी की. इससे पहले कामां में जाहिदा खान की दावेदारी को लेकर भी इसी तरह का विरोध एआईसीसी मुख्यालय पर देखने को मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.