जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में 8 विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र जमा होंगे और इसके लिए गेट और रूट भी तय कर लिया गया है. शेष 11 विधानसभा क्षेत्रों में संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अपने कार्यालय में निर्धारित कक्षों में नामांकन पत्र जमा करेंगे. यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को दी.
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 6 नवंबर तक सभी कार्य दिवसों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे. रविवार 5 नवंबर को राजकीय अवकाश के चलते नामांकन पत्र जमा नहीं किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर मे नामांकन प्राप्त करने वाले रिटर्निंग अधिकारी के निर्धारित कक्ष में प्रवेश के लिए मेन गेट और चैनल गेट तय कर दिए गए हैं. नामांकन प्रक्रिया, समीक्षा और नाम वापसी के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.
नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट में यह होगा रूट : जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में शहर की 8 विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र लिए जाएंगे. कलेक्ट्रेट में झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 19 और हवामहल विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 20 में नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रवेश के लिए मेन गेट संख्या 4 और चैनल गेट संख्या 5 तय किया गया है. आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 26 में नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे. इसके प्रवेश के लिए मेन गेट संख्या 3 और चैनल गेट संख्या 4 तय किया गया है. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 58 में नामांकन पत्र प्राप्त लिए जाएंगे और यहां प्रवेश के लिए मेन गेट और चैनल गेट संख्या 4 तय किया गया है.
यहां होगा ये रूट : बगरू विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 46 और सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 48 में नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रवेश के लिए मेन गेट और चैनल गेट संख्या 3 तय किए गए हैं. वहीं, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 69 और मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के लिए कमरा नंबर 73 में नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे. दोनों ही कमरों में प्रवेश के लिए मेन गेट और चैनल गेट संख्या 2 तय किए गए हैं. जयपुर जिले में 19 विधानसभा सीट हैं. शेष 11 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अपने कार्यालय में निर्धारित कक्षों में प्राप्त करेंगे. चाकसू, शाहपुरा फुलेरा, सांगानेर, विराट नगर, कोटपूतली, बस्सी, दूदू, चौमूं, जमवारामगढ़, आमेर विधानसभा सीट के नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी अपने कार्यालय में जमा करेंगे.
पढ़ें. 4 नवंबर तक घर से मतदान के लिए करना होगा आवेदन, पूरी करनी होंगी ये औपचारिकताएं
जिले में 25 नवंबर को रहेगा सार्वजनिक अवकाश : विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने जयपुर जिले में मतदान दिवस 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 17 अक्टूबर को जारी आदेश के तहत जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में पराक्रम्य लिखित अधिनियम, 1881 के तहत अवकाश रहेगा. जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र स्थित निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम और व्यवसाय में कार्यरत कामगारों को मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा. ऐसे कामगार जो जिले की विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में पंजीकृत हैं, लेकिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर कार्यरत हैं, उन्हें अपने मतदान क्षेत्र में वोट देने के लिए मतदान दिवस का सवैतनिक अवकाश देय होगा.