जयपुर. 25 नवंबर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी होगी. कल वोटिंग प्रक्रिया शुरू होने के डेढ घंटे पहले मॉक पोल होगा. प्रत्याशियों के एजेंट इस दौरान 50 वोट डालकर मॉक पोल करेंगे. इस दौरान मॉक पोल प्रमाण पत्र पर पूरे मतदान दल को हस्ताक्षर करने होंगे. इसके बाद डाले गए मतों को कंट्रोल यूनिट का क्लियर बटन दबाकर शून्य किया जाएगा और मतदान प्रक्रिया का आरंभ होगा. इसके पहले चुनाव को लेकर शुक्रवार को दो चरणों में मतदान दलों की रवानगी हुई.
मतदान दलों की रवानगी हुई पूरी जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए 3 जगह से मतदान दल रवाना हुए. ये पोलिंग पार्टी जामिया तुल हिदाया, भवानी निकेतन शिक्षा समिति और राजस्थान कॉलेज से रवाना हुई. पहली पारी में सुबह 7 से 10 बजे और दूसरी पारी में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक रवानगी का काम हुआ. जयपुर जिले में 19 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 4 हजार 691 मतदान केन्द्र हैं. झोटवाड़ा में सबसे ज्यादा 360 मतदान केन्द्रों पर वोटिंग होगी, जबकि किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 169 मतदान केन्द्र पर वोट गिरेंगे. जयपुर जिले में कुल 19 विधानसभा क्षेत्र में कुल 172 महिला बूथ बनाए गए हैं. इस दफा प्रत्येक विधानसभा में महिला कार्मिकों के हाथ में 8 बूथों की कमान होगी. इसके अलावा जिले में 29 आदर्श बूथ, 172 युवा मतदाता बूथ और 19 दिव्यांग मतदाता बूथों की भी स्थापना हुई है.
पढ़ें: Special : जयपुर की इन पांच सीटों पर हर बार बदल जाता है मतदाताओं का रुझान, जानें इसके पीछे की वजह
गौरतलब है कि भवानी निकेतन से 7 विधानसभा क्षेत्र की 1776 पोलिंग पार्टी रवाना हुई. पहली पारी में चौमूं, फुलेरा, आमेर, झोटवाड़ा की पोलिंग पार्टी, तो दूसरी पारी में विद्याधर नगर, किशनपोल, सिविल लाइन की पोलिंग पार्टी निकली. इसी तरह से जामिया दिल्ली रोड से 6 विधानसभा क्षेत्रों की पोलिंग पार्टी रवाना हुई. जिसमें 1376 मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टी पहली पारी में कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा के लिए, तो दूसरी पारी में जमवारामगढ़, बस्सी और हवामहल की पोलिंग पार्टी अंतिम प्रशिक्षण के बाद निकली. इसके अलावा राजस्थान कॉलेज से 6 विधानसभा की 1539 पोलिंग पार्टी रवाना हुई. जहां पहली पारी में दूदू, चाकसू और बगरू की पोलिंग पार्टी, तो दूसरी पारी में सांगानेर, आदर्श नगर, मालवीय नगर की पोलिंग पार्टी निकली.