जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेषाधिकारी व प्रदेश कांग्रेस सेंट्रल वॉर रूम के को-चेयरमैन लोकेश शर्मा ने भाजपा के संकल्प पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया. शर्मा ने बयान जारी कर कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र देखकर ऐसा लग रहा है कि पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सुनिश्चित हार को देखते हुए महज रस्म अदायगी से ज्यादा कुछ नहीं किया है. भाजपा आज देश में अपना अस्तित्व खोती जा रही है. भाजपा का एक भी संकल्प भरोसे के काबिल नहीं है.
ओपीएस और चिरंजीवी बीमा पर रुख साफ नहीं : लोकेश शर्मा ने अपने बयान में कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में महंगाई, महिला सशक्तिकरण, रोजगार, ओपीएस, चिरंजीवी योजना जैसे मुद्दों को लेकर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. भाजपा का संकल्प पत्र देखकर ऐसा लगता है कि पार्टी राजस्थान में ओपीएस, चिरंजीवी जैसी जनहितकारी योजनाओं को बंद करने की मंशा रखती है.
इसे भी पढ़ें - नड्डा ने जारी किया राजस्थान भाजपा का घोषणा पत्र, बताए अपने तीन मुख्य संकल्प
पहले रेवड़ी बताया, अब आई सब्सिडी की याद : लोकेश शर्मा ने कहा कि जब राजस्थान सरकार ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देना शुरू किया था, तब भाजपा इसे महज रेवड़ी बता रही थी. आज कांग्रेस सरकार की ओर से दिए जा रहे राहतों के अंबार के चलते भाजपा के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई है. ऐसे में उन्हें माताओं, बहनों और सिलेंडर सब्सिडी देने की याद आ गई. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा ने पिछले 5 साल में ईआरसीपी को लेकर एक भी कदम आगे नहीं बढ़ाया. अब जनता की नाराजगी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कड़े रुख के चलते भाजपा ईआरसीपी को केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूरा करने की बात कह रही है.
सत्ता हथियाने की रणनीति ही ध्येय : लोकश शर्मा बोले, भाजपा के आज तक के संकल्पों का हाल जनता पहले ही देख चुकी है. चुनी हुई सरकारों को गिराने की साजिश, सत्ता हथियाने की साम-दाम-दंड-भेद की राजनीति, विपक्ष के खिलाफ दबाव की रणनीति भाजपा का एकमात्र ध्येय है. जनता से झूठे वादे करना ही भाजपा का असली संकल्प है.
इसे भी पढ़ें - बीजेपी नेता बोले- सीएम गहलोत के बेटे को सरकार रिपीट होने पर विश्वास नहीं, एसआईटी हर डायरी करेगी बेनकाब
भाजपा ने जो वादे किए, कांग्रेस सरकार दे रही : भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना, हर थाने में महिला डेस्क, एंटी रोमियो स्क्वॉड, केजी से पीजी तक बालिका शिक्षा फ्री, पेपर लीक पर एसआईटी का गठन जैसी बातें कही हैं. राजस्थान में पहले से ही मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जा रही है. वहीं थानों में पहले से महिला डेस्क स्थापित की जा चुकी हैं. राजस्थान में कांग्रेस सरकार पहले ही महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए निर्भया स्क्वॉड संचालित कर रही है. इसी तरह केजी से पीजी तक फ्री शिक्षा भी राजस्थान में पहले ही कांग्रेस सरकार में फ्री दी जा रही है.
कांग्रेस की सात गारंटियों का कोई तोड़ नहीं : लोकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने महज कांग्रेस सरकार की जनहितकारी योजनाओं को अलग नाम देकर जनता के सामने रखने का काम किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिन 7 गारंटियों को लागू करने की बात कही है. वे इस तरह की कोई भी योजना आम जनता के हित में नहीं बता पाए. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ऐसा कोई वादा नहीं किया जो विशेष रूप से राजस्थान की जनता को लेकर किया गया हो.
इसे भी पढ़ें - निर्दलीय प्रत्याशी कैलाश मेघवाल बोले- भाजपा ने की बड़ी भूल, अब अर्जुनराम मेघवाल का जीतना कर दूंगा मुश्किल
कांग्रेस पहले ही बना चुकी गिग वर्कर्स पर कानून : लोकेश शर्मा ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में गिग वर्कर्स कल्याण की बात कही, जबकि राजस्थान में इसके लिए पहले ही कानून बनाया जा चुका है. मौजूदा कांग्रेस सरकार ओबीसी, अल्पसंख्यक, दिव्यांग सहित अन्य वर्गों के कल्याण के लिए ढेरों कदम पहले ही उठा चुकी है. भाजपा ने किसानों के हित में केवल केंद्र सरकार की योजनाओं को भी लागू करने की बात कही. ढाई लाख रोजगार का वादा किया, जबकि इससे ज्यादा नौकरियां तो मौजूदा कांग्रेस सरकार के समय युवाओं को दी जा चुकी हैं.