जयपुर. विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की दोनों ही प्रमुख पार्टियों में प्रत्याशियों की घोषणा का सिलसिला जारी है. भाजपा ने अब तक जयपुर परकोटा क्षेत्र की कांग्रेस के कब्जे वाली तीनों ही सीटों हवामहल, किशनपोल और आदर्श नगर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों का ऐलान नहीं किया है. वहां अभी भी जीत के समीकरण बैठाते हुए नामों पर चर्चा की जा रही है, जबकि कांग्रेस ने किशनपोल और आदर्श नगर पर तो अपने प्रत्याशियों को रिपीट कर दिया है, लेकिन हवामहल सीट पर अब तक पेंच फंसा हुआ है.
राजधानी का हृदय कहे जाने वाले परकोटा क्षेत्र के तीनों ही विधानसभा सीटों पर 2018 में बदलाव की बयार बही. भाजपा का गढ़ कहे जाने वाली तीनों ही सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी महेश जोशी ने हवामहल, अमीन कागजी ने किशनपोल और रफीक खान ने आदर्श नगर में परचम फहराया. ऐसे में इस बार भाजपा इन तीनों ही सीटों पर किसी मजबूत कैंडिडेट की तलाश कर रही है. कारण साफ है ये तीनों ही सीट मुस्लिम बहुल हैं, इसलिए यहां कांग्रेस को मजबूत माना जा रहा है. यही वजह है कि कांग्रेस ने तो हवामहल को छोड़कर बाकी दोनों सीटों पर अपने प्रत्याशी रिपीट कर दिए हैं, लेकिन भाजपा अभी भी मंथन में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें - मेवाड़-वागड़ में बीटीपी-बाप के बढ़ते कदमों से भाजपा और कांग्रेस में चिंता, क्या इस बार भी बदलेंगे सियासी समीकरण ?
इन तीनों सीटों पर था भाजपा का कब्जा : मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने के बावजूद यहां पहले भाजपा के हवामहल से सुरेंद्र पारीक, किशनपोल से मोहनलाल गुप्ता और आदर्श नगर से अशोक परनामी विधायक रह चुके हैं. पिछली बार इन तीनों सीटों पर भाजपा को पराजय का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे में इस बार नए नामों पर चर्चा हो रही है. राजनीति में जमीनी स्तर से अपना सफर शुरू करने वाले नेता भी आगे विधायक का टिकट पाने की उम्मीद रखे हुए हैं. पिछली बार परकोटे की तीनों सीट गंवाने वाली भाजपा के पास ऐसी बड़ी फौज है, जो इस बार पिछली बार के प्रत्याशियों को टक्कर दे रहे हैं.
चर्चा में ये नाम : भाजपा में टिकट के दावेदारों की बात की जाए तो हवामहल सीट से टिकट की रेस में मनीष पारीक, मंजू शर्मा, बालमुकुंदाचार्य और सुरेंद्र पारीक का नाम शामिल है. वहीं, किशनपोल से सुनील कोठारी, मोहनलाल गुप्ता, ज्योति खंडेलवाल और कुसुम यादव का नाम सामने आ रहा है. इसके अलावा आदर्श नगर सीट से रवि नैयर, अजयपाल सिंह, अशोक परनामी और राघव शर्मा का नाम चर्चा में हैं.
हवामहल सीट पर कांग्रेस में फंसा पेंच : उधर, कांग्रेस ने किशनपोल और आदर्श नगर में तो अपना प्रत्याशी रिपीट कर दिया है, लेकिन हवामहल पर अभी भी विचार जारी है. हवामहल से कांग्रेस विधायक महेश जोशी के रिपिटेशन पर तलवार लटकी हुई है. उनके साथ-साथ दूसरे ब्राह्मण चेहरों पर भी चर्चा की जा रही है. वहीं, भाजपा और कांग्रेस के अलावा परकोटा क्षेत्र में इस बार एआईएमआईएम के कैंडिडेट और बसपा के कैंडिडेट भी वोटों के गणित पर असर डालेंगे. इन दोनों ही पार्टी के प्रमुख मुस्लिम बहुल क्षेत्र होने का फायदा उठाने के लिए यहां से अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान कर चुके हैं.