जयपुर. प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी चेहरे पर लड़ने जा रही है. इसके लिए अब मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग तरह से तैयारी की जा रही है. संगठन और जनप्रतिनिधियों को योजनाओं को गांव, ढाणी तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही अब बीजेपी ने अपनी सोशल मीडिया रणनीति भी तैयार की है. इस रणनीति के तहत बीजेपी व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर के साथ-साथ उन सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और ब्लॉगर्स को भी जोड़ने की कवायद में जुट गई है, जिनके बड़ी संख्या में फालोअर्स हैं. इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों तक केंद्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा सके.
ये भी पढ़ेंः BJP Mission 2023: पीएम मोदी के चेहरे पर राजस्थान विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी, बनाई ये रणनीति
पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की योजनाः बीजेपी 2023 में होने वाले विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के सहारे अपने पक्ष में माहौल बनाने की तैयारी में है. एक लाख से ज्यादा वाट्सएप ग्रुप के बाद अब पार्टी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स को जोड़ने की तैयारी कर रही है. इसके लिए बाकायदा उन लोगों को सर्च किया जा रहा है जिन लोगों के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स ज्यादा हैं. बीजेपी की कोशिश है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स के जरिये पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जाए. इसके लिए हाल ही में बैठक भी हुई. जिसमें उन लोगों को बुलाया गया है जो पार्टी के कार्यकर्ता या पदाधिकारी नहीं बल्कि अपने जिलों में वह सोशल मीडिया पर लोगों को इन्फ्लुएंस करते हैं. यानी उनके पोस्ट को ज्यादा लोग पसंद करते हैं. इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स के जरिये केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की कोशिश है.
ये भी पढ़ेंः BJP Mission 2023: गहलोत सरकार को घेरने के लिए भाजपा का प्लान 'जून' तैयार, जानें क्या है रणनीति
हर जिले से 4 से 5 इन्फ्लुएंसरः पार्टी सूत्रों की मानें तो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स के लाखों में फॉलोअर्स होते हैं. जिसमें ज्यादा संख्या युआओं की होती है. पार्टी कमोबेश हर जिले में इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स को चिन्हित कर रही है. पार्टी की कोशिश होगी की हर जिले में 4 से 5 इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स को पार्टी से जोड़ा जाये. कई बार यह इन्फ्लुएंसर अगर बीजेपी के पक्ष में भी कुछ लिखते हैं तो उसका फायदा मिलता है. अगर बीजेपी के खिलाफ कुछ लिखते हैं तो कहीं न कहीं इसका नुकसान भी पार्टी को हो सकता है. यही वजह है कि अब बीजेपी ने ऐसे इन्फ्लुएंसर के जरिये अपनी बात लोगों तक पहुंचाने की कोशिश में है.
छोटे-छोटे वीडियो के जरिये प्रचारः बीजेपी की प्लानिंग है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ब्लॉगर्स द्वारा आंकड़ों के जरिए गहलोत सरकार की पोल खोली जाए. सरकार की और चलाये जा रहे महंगाई राहत कैंप को काउंटर कर सके. इसके लिए छोटे-छोटे वीडियो भी तैयार किये जा रहे हैं. ये सभी बीजेपी 2023 में होने वाले विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी पक्ष में माहौल बनाने का काम करेंगे. इसके साथ ये सभी केंद्र की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का प्रचार प्रसार भी करेंगे. पार्टी की कोशिश है कि आगामी चुनाव में हर हथियार के साथ चुनावी मैदान में उतरा जा सके ताकि पार्टी के पक्ष में माहौल खड़ा हो सके.
एक लाख से ज्यादा वाट्सअप ग्रुपः वहीं बीजेपी के आईटी विभाग इस चुनाव में कांग्रेस सरकार के कुशासन की पोल खोलने और केंद्र की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाने के लिए एक लाख से ज्यादा वाट्सअप ग्रुप भी बनाये हैं. पार्टी ने 52 हजार बूथ पर व्हाट्सएप के जरिए जनता से जुड़ने के प्लान बनाया है. ग्रुप दो तरह के होंगे जिसमें एक ग्रुप बूथ से जुड़े पदाधिकारियों का होगा. वहीं दूसरे ग्रुप में उस बूथ के मतदाताओं को जोड़ा जाएगा. ताकि लोगों से सीधा संवाद हो सके और अधिक से अधिक जानकारी कम वक्त में सही तरीके से पहुंचे.
30 फीसद मतदाताओं तक सीधे पहुंच का लक्ष्यः पार्टी का लक्ष्य है कि प्रदेश के कुल 30 प्रतिशत मतदाताओं तक अपनी सीधी पहुंच बनाना है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी हर स्तर पर कांग्रेस के कुशासन की पोल खोलेगी. इसके लिए सोशल मीडिया टीम को भी जिम्मेदारी दी गई है. मौजूदा दौर में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है. पार्टी पहले से ही सोशल मीडिया पर सक्रिय रूप से काम करते आ रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया के जरिए मौजूदा सरकार के साढ़े 4 साल के कुशासन और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाई जाएगा. जोशी ने कहा कि सरकार महंगाई रात के लिए लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन जनता गुमराह होने वाली नहीं, बीजेपी जनता के बीच में जाएगी और कांग्रेस कुशासन के मुखौटे को जनता के सामने रखेगी.