जयपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने आक्रामक और खास रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. परिवर्तन संकल्प यात्रा के बाद अब पड़ोसी राज्यों के भाजपा नेता राजस्थान में कैंप कर पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के बड़े नेता जिलों में विधानसभा चुनाव तक प्रवास कर और संगठन को एकजुट करने का काम करेंगे. दूसरे राज्यों के नेता अगले दो महीने अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके अलावा जिला अध्यक्षों और प्रभारियों को भी हर विधानसभा केन्द्रीय कार्यक्रम दिए गए हैं.
जिला अध्यक्षों ने दिया फीडबैक : दूसरे राज्यों के भाजपा नेताओं के प्रवास को लेकर मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में समन्वय बैठक हुई, जिसमें सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और प्रदेश पदाधिकारी सहित पड़ोसी राज्यों के प्रमुख नेता मौजूद रहे. बैठक में परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर भी जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारी ने प्रदेश नेतृत्व के सामने फीडबैक दिया. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों के साथ संगठनात्मक कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई. पहले हुई बैठक में दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा, सासंद रमेश विधूड़ी, हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष सुभाष बराला, ओमप्रकाश धनखड़ सही कई नेता पहुंचे.
फायर ब्रांड नेता टटोलेंगे जमीनी हकीकत : विधानसभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी ने आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. पार्टी ने राजस्थान का किला फतह करने के लिए दूसरे राज्यों के नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. हर जिले में दूसरे राज्य से आए नेता अगले दो महीने तक कैंप करेंगे. दूसरे राज्यों से आए नेता दिए गए जिलों की विधानसभा सीटों में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. बताया जा रहा है कि जातिगत आधार रखने वाले नेताओं को जाति बहुल क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. इसके अलावा इन नेताओं को शक्ति केन्द्र, बूथ, मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ ही प्रबुद्धजन के साथ भी संवाद करना होगा. खास बात है कि ये सभी बाहरी राज्यों के नेता जमीनी हकीकत को टटोलेंगे, जिसमें खासतौर से तांत्रिक गुटबाजी और जीत के समीकरणों पर फोकस करेंगे.
इन राज्यों से आए नेता : राजस्थान में कैंप करने वालों में दूसरे राज्यों के फायर ब्रांड नेता भी शामिल हैं. खासतौर पर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर के नेता राजस्थान पहुंच गए हैं. इसमें दिल्ली सांसद प्रवेश वर्मा, हाल ही में नई संसद में विवादित बयान को लेकर चर्चा में आए सांसद रमेश विधूड़ी, हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला, ओमप्रकाश धनखड़, यूपी सांसद विजयपाल सिंह तोमर शामिल हैं. प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है. संघटनात्मक कार्यों को देखने के लिए चुनावी प्रक्रिया के तहत भारी राज्यों के कुछ नेताओं को बुलाया गया है. यह सभी नेता अपने अनुभव के साथ पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत करेंगे.