जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा दूसरे राजनीतिक दल भी बड़ी संख्या में अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी.आम आदमी पार्टी ने चौथी लिस्ट में 26 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. लिस्ट में सांगरिया से संदीप सारण को कैंडिडेट बनाया है तो वही हनुमानगढ़ से सचिन कौशिक सियासी पिच पर अपनी किस्मत अजमाएंगे.
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने तीन सूची जारी करते हुए 60 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है. चौथी लिस्ट जारी होने के बाद आम आदमी पार्टी ने अब तक 86 उम्मीदवारों को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. राजस्थान के प्रमुख राजनीतिक दल बीजेपी अब तक 182 प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है जबकि कांग्रेस ने 156 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. अब नामांकन की समय सीमा में सिर्फ दो दिन ही बचे हुए हैं. ऐसे में आज-कल में ही सभी 200 सीटों पर प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो जाएगी. बता दें कि राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा, जिसके नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
पढ़ें:भाजपा की चौथी लिस्ट जारी, रामनिवास मीणा और स्वरूप सिंह को मिला टिकट
इन्हें मिला टिकटः आम आदमी पार्टी की चौथी सूची में चूरू से संजय खान, झुंझुनू से राशिद खान, दाता रामगढ़ से भुधराम जाट, सांगानेर से अमित दाधीच, किशनगढ़ बास से चरण सिंह यादव, बाड़ी से अमर सिंह कुशवाहा, सपोटरा से प्रेम सिंह मीना को टिकट दिया गया है. इसी प्रकार गंगापुर से घनश्याम बैरवा, अजमेर नॉर्थ से रमेश कुमार टेहलानी, अजमेर साउथ से रवि बालोटिया पर पार्टी ने भरोसा जताया है. वहीं, सोजत से डॉ ओम प्रकाश गहलोत, बाड़मेर से भगवान सिंह, खेरवाड़ा से गौतम लाल परमार,उदयपुर ग्रामीण से हीरालाल पारगी, धरियावद से कालूराम मीणा, सागवाड़ा से शिवलाल, घाटोल से नारायण लाल, गढ़ी से पारस पारगी, बेगूं से रमेश राघव गुर्जर, निंबाहेड़ा से साकिर खान, भीम से मनोहर सिंह रावत को आम आदमी पार्टी ने अपना कैंडिडेट घोषित किया है. वहीं, राजसमंद से डॉ घनश्याम मोरडिया, भीलवाड़ा से अशोक मुंडन और डग से अनिल कुमार पंकज को चुनावी मैदान में उतारा गया है.