जयपुर. राज्य में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में लगातर बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, सोमवार दोपहर बाद प्रदेश में बारिश के आसार प्रबल दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण इस सप्ताह मौसम में फिर से बदलाव होने जा रहा है. प्रदेश में फिर से बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का दौर शुरू होगा. सोमवार को जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्के बारिश होने की उम्मीद है. तकरीबन एक दर्जन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग, जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार वर्तमान में प्रदेश के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान औसत से 2 से 6 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर जिले में 37 डिग्री के पार चला गया है. वही फलोदी मैं भी 37 डिग्री के पार तापमान दर्ज किया गया है. एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग, गंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में 13 मार्च यानी सोमवार दोपहर बाद मध्यम दर्जे के थंडरस्टॉर्म देखने को मिल सकता है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्के बारिश होने की आसार हैं. पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा और जयपुर संभाग में 13-14 मार्च के दौरान दोपहर बाद में गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के बारिश होने की उम्मीद की जा रही है. एक-दो स्थानों पर अचानक तेज हवाएं चलने के आसार हैं.
अधिकतम तापमान : प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात करें तो अजमेर में 34.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 33.5 डिग्री, वनस्थली में 32.4 डिग्री, अलवर में 33.4 डिग्री, जयपुर में 33.2 डिग्री, पिलानी में 36.9 डिग्री, सीकर में 33.5 डिग्री,कोटा में 35.3 डिग्री, बूंदी में 31.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.6 डिग्री, डबोक में 32.6 डिग्री, बाड़मेर में 36.7 डिग्री, पाली में 32 डिग्री, जैसलमेर में 36.7 डिग्री, जोधपुर में 35.1 डिग्री, फलौदी में 37 डिग्री, बीकानेर में 36.2 डिग्री, चुरू में 37.5 डिग्री, श्रीगंगानगर में 35.6 डिग्री, धौलपुर में 34.7 डिग्री, नागौर में 31 डिग्री, टोंक में 35.1 डिग्री, बारां में 35.4 डिग्री, डूंगरपूर में 35.5 डिग्री, हनुमानगढ़ में 33.3 डिग्री, जालौर में 36.2 डिग्री, सिरोही में 33.1 डिग्री, सावाई माधोपुर में 32.8 डिग्री, फतेहपुर में 32.6 डिग्री, करौली में 34.8 डिग्री, वांसवाड़ा में 32 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किए गए हैं.
पढ़ें: Hailstorm in Sirohi : माउंट आबू में बदला मौसम का मिजाज, जमकर हुई बर्फबारी
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, सवाई माधोपुर में अच्छी बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही कहीं कहीं पर ओलावृष्टि की भी संभावना है. कुछ जगहों पर 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से तेज हवा के चलने की भी उम्मीद की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार एक और नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में 16-17 मार्च को सक्रिय होने की भी उम्मीद है. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में फिर से थंडरस्टॉर्म में बढ़ोतरी के आसार हैं. भारतीय मौसम विज्ञान की मानें तो 13 से 18 मार्च के बीच देश में मध्य, पूर्वी व दक्षिणी हिस्सों में मौसम बदलेगा. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के तापमान में भी गिरावट होने के प्रबल आसार है. हालांकि बारिश व ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान हो सकता है.