जयपुर. मेहंदीपुर बालाजी धाम में गुरु पूर्णिमा के मेले के अवसर पर भारी भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए 6 रेलगाड़ियों में 6 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इन ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी होने से मेहंदीपुर बालाजी धाम जाने वाले यात्रियों को सुविधाएं मिलेंगी.
बता दें कि यात्री भार के बढ़ने से मेले में जाने वाले यात्रियों के लिए भी ट्रेनो में सीटें उपलब्ध नहीं हो पा रही थी. जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने 6 ट्रेनों में डिब्बों की बढ़ोतरी करके यात्रियों को राहत दी है. इन ट्रेनों में 14 जुलाई से एक-एक डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
इन ट्रेनों में की गई डिब्बों की बढ़ोतरी...
- गाड़ी संख्या 54834, हिसार-जयपुर
- गाड़ी संख्या 54833, जयपुर-हिसार
- गाड़ी संख्या 14807, जयपुर-अलवर
- गाड़ी संख्या 14808, अलवर-जयपुर
- गाड़ी संख्या 04805, अलवर-खैरथल
- गाड़ी संख्या 04806, खैरथल-अलवर