जयपुर. रेलवे के ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के चलते जयपुर का महेश नगर फाटक 26 अप्रैल को बंद रहेगा. रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के लिए रेलवे फाटक संख्या 82x महेश नगर फाटक बाईस गोदाम से दुर्गापुरा खंड के बीच बंद रहेगा.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि पथ की मरम्मत के लिए 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रेलवे फाटक संख्या 82x बाईस गोदाम- दुर्गापुरा खंड के मध्य बंद रहेगा.
महेश नगर फाटक बंद होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस फाटक से भारी संख्या में वाहनों का आवागमन रहता है. शहर के सबसे पॉश इलाकों में होने से इस फाटक पर वाहनों का आवागमन भी ज्यादा होता है.
वहीं, गर्मी की छुट्टियों में रेलवे पर यात्रियों का भार भी लगातार बढ़ता जा रहा है, रेलवे प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए बीकानेर- मदुरई -बीकानेर अनुव्रत एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 22631 /22632 मदुरई- बीकानेर- मदुरई अनुव्रत एक्सप्रेस में मदुरई से 2 मई से 30 मई तक और बीकानेर से 5 मई से 2 जून तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग मुख्यत नेल्लोर, विजयवाड़ा जंक्शन, बल्हारशाह, नागपुर जंक्शन, भोपाल, उज्जैन, नागदा, कोटा, जयपुर, फुलेरा, नागौर और अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी.