जयपुर. रामदेवरा मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया था. लेकिन अब स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन रद्द होने से रेलवे यात्रियों को एक बड़ा झटका लगा है. रेलवे प्रशासन ने 6 स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन रद्द कर दिया है.
रद्द की गई स्पेशल रेल सेवाएं-
- गाड़ी संख्या 04809 जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल रेलसेवा 10 सितंबर से रद्द.
- गाड़ी संख्या 04810 रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 11 सितंबर से रद्द.
- गाड़ी संख्या 04811 जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन स्पेशल रेलसेवा 11 सितंबर से रद्द.
- गाड़ी संख्या 04812 मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 11 सितंबर से रद्द.
- गाड़ी संख्या 04813 जोधपुर-रामदेवरा स्पेशल रेलसेवा 11 सितंबर से रद्द.
- गाड़ी संख्या 04814 रामदेवरा-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा 11 सितंबर से रद्द.
रेलवे प्रशासन ने बढ़ते यात्री भार को देखते हुए 'उदयपुर- दिल्ली-सराय-रोहिल्ला' और 'दिल्ली-सराय-रोहिल्ला-बीकानेर-एक्सप्रेस' में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की है. ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी होने से यात्रियों को काफी सुविधाएं मिलेगी.
- गाड़ी संख्या (12982) 'उदयपुर-दिल्ली-सराय-रोहिल्ला एक्सप्रेस' में 9 सितंबर को एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या (22472) दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर एक्सप्रेस में 10 सितंबर को एक थर्ड एसी और एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.