ETV Bharat / state

विरोध से बचने के लिए राहुल गांधी की सभा में काले रंग की नो एंट्री, इन लोगों को भी नहीं मिलेगा प्रवेश - कांग्रेस भवन का शिलान्यास

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज राजधानी जयपुर में कांग्रेस भवन का शिलान्यास करेंगे. साथ ही जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ऐसे में पार्टी ने सभा स्थल पर काले रंग को पूरी तरह से वर्जित कर दिया है, ताकि सभा में किसी भी प्रकार का कोई विरोध प्रदर्शन न हो.

Rahul Gandhi visit to Jaipur
Rahul Gandhi visit to Jaipur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 23, 2023, 1:18 PM IST

सभा में काले रंग की नो एंट्री

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर हैं, जहां राजधानी जयपुर में वो पार्टी के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. वहीं, शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इधर, सभा में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन एंट्री गेट पर काले रंग की एंट्री वर्जित है.

सभा स्थल पर कोई भी काली टोपी, चुन्नी या कोई भी काले रंग की वस्तु साथ लेकर आया तो उसे गेट पर ही रोक दिया जा रहा है. इतना ही नहीं सभा स्थल पर कोई पानी का बोतल भी ले कर नहीं जा सकता है और न ही कोई पार्टी के किसी नेता का बैनर पोस्टर हाथ में सभा में प्रवेश कर सकता है. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को सभा में तंबाकू उत्पाद लेकर जाने की भी अनुमति नहीं है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics : पीएम मोदी से पहले आज कांग्रेस दिखाएगी जयपुर में दम, जनता नहीं संगठन से राहुल-खड़गे करेंगे संवाद

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने काले रंग से इसलिए दूरी बनाई है, ताकि भीड़ में कोई किसी तरह का विरोध प्रदर्शन न शुरू कर दे. इससे पहले कई बार सभाओं में ऐसा देखा गया है कि काले रंग के कपड़ों को दिखाकर विरोधी खेमे के समर्थक प्रदर्शन करते रहे हैं. ऐसा होने से नेताओं की बदनामी होती है. ऐसे में सावधानी बरतते हुए पहले ही पार्टी ने काले रंग की नो एंट्री कर दी है.

सभा में काले रंग की नो एंट्री

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज राजस्थान के दौरे पर हैं, जहां राजधानी जयपुर में वो पार्टी के नए भवन का शिलान्यास करेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे. वहीं, शिलान्यास कार्यक्रम के बाद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इधर, सभा में लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है, लेकिन एंट्री गेट पर काले रंग की एंट्री वर्जित है.

सभा स्थल पर कोई भी काली टोपी, चुन्नी या कोई भी काले रंग की वस्तु साथ लेकर आया तो उसे गेट पर ही रोक दिया जा रहा है. इतना ही नहीं सभा स्थल पर कोई पानी का बोतल भी ले कर नहीं जा सकता है और न ही कोई पार्टी के किसी नेता का बैनर पोस्टर हाथ में सभा में प्रवेश कर सकता है. इसके साथ ही किसी भी व्यक्ति को सभा में तंबाकू उत्पाद लेकर जाने की भी अनुमति नहीं है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Politics : पीएम मोदी से पहले आज कांग्रेस दिखाएगी जयपुर में दम, जनता नहीं संगठन से राहुल-खड़गे करेंगे संवाद

दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने काले रंग से इसलिए दूरी बनाई है, ताकि भीड़ में कोई किसी तरह का विरोध प्रदर्शन न शुरू कर दे. इससे पहले कई बार सभाओं में ऐसा देखा गया है कि काले रंग के कपड़ों को दिखाकर विरोधी खेमे के समर्थक प्रदर्शन करते रहे हैं. ऐसा होने से नेताओं की बदनामी होती है. ऐसे में सावधानी बरतते हुए पहले ही पार्टी ने काले रंग की नो एंट्री कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.