जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जयपुर दौरे पर हैं. इसको लेकर राहुल गांधी की रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर विशाल जन आक्रोश रैली आयोजित हो रही है. इस रैली को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए पुलिस महकमा अलर्ट मोड पर है. ग्राउंड जीरो के साथ-साथ अभय कमांड सेंटर से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है.
सभास्थल से लेकर रूट लाइन के साथ शहर में जगह-जगह लगे 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से पुलिस की संदिग्धों पर पैनी नजर है.
पढ़ें- राहुल के 'रण' में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर...
हम आपको पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में स्थित अभय कमांड सेंटर से राहुल गांधी के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था से रूबरू करवाते हैं. जहां पुलिसकर्मी 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरा ड्रोन कैमरा के माध्यम से नजर रखे हुए हैं. बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन में संदिग्ध को देखकर जाने पर उनको जूमिंग के जरिए चिन्हित कर एक्शन लिया जा रहा है. साथ ही सभा स्थल के आसपास ERT, QRT और RAC के साथ साथ 2500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किया गया है. उनके मूवमेंट को भी अभय कमांड सेंटर के जरिए बदला जा रहा है. ताकि सभा में किसी प्रकार का कोई व्यवधान ना हो और कोई अप्रिय घटना ना हो.