जयपुर. निकाय प्रमुखों के प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराए जाने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जिसके बाद अब मामले पर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने सरकार की ओर से सफाई पेश की है. जयपुर में पत्रकारों से मुखातिब होते हुए रघु शर्मा ने कहा कि यह सरकार का आंतरिक मामला है और चुनाव किस तरह कराए जाएंगे यह सरकार तय करेगी.
इस तरह के फैसले सियासी होते हैं और सरकार यह देखेगी कि आमजन किस तरह से चुनाव में भागीदारी निभाना चाहता है. उसी के अनुसार चुनाव करवाए जाएंगे. मंत्री रघु शर्मा ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व सरकार ने यह चुनाव अप्रत्यक्ष रूप से करवाए थे और अब प्रदेश में हमारी सरकार बनी तो हमने इसे लेकर फैसला लिया और यह चुनाव डायरेक्ट करवाए जा रहे हैं.
पढे़ं- जब हनुमान से बचने के लिए शनि ने किया स्त्री रूप धारण
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी फैसला स्थाई नहीं होता है. ऐसे में चुनाव को लेकर कांग्रेस परिवार की भी राय ली जाएगी. जिसके बाद सरकार चुनाव को लेकर किसी तरह का कोई फैसला लेगी.