जयपुर. राजस्थान प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा ने भले ही सचिन पायलट के पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के समय हुए भ्रष्टाचार की जांच को लेकर किए गए अनशन को पार्टी विरोधी गतिविधि बताया हो लेकिन इस मामले में पायलट को गुजरात प्रभारी रघु शर्मा का साथ मिला है. रघु शर्मा ने कहा कि सचिन पायलट हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और उनके नेतृत्व में ही हम सब ने मिलकर चुनाव लड़ा है और सरकार भी बनाई है. आगे किसको क्या भूमिका मिलती है यह अलग बात है और इस बार हम सब मिलकर फिर चुनाव लड़ेंगे. रघु शर्मा ने अनशन को लेकर कहा कि सचिन पायलट का पहले से कार्यक्रम बना हुआ था जबकि कांग्रेस पार्टी का फीडबैक कार्यक्रम अचानक बना था. मैं भी आज ही पहुंच पाया हूं तो इसमें कोई विवाद का विषय नहीं है.
सचिन पायलट को लेकर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि प्रभारी की बात का जवाब तो वह खुद ही देंगे लेकिन पिछली सरकार में जो भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, वह तो मुझे भी मालूम है. मैंने भी चुनाव लड़ा था और और 1 साल में ही लोकसभा और विधानसभा दोनों चुनाव लड़े. रघु शर्मा ने कहा कि भ्रष्टाचार का मुद्दा उस समय बहुत बड़ा था औऱ उसपर कुछ कारगर कार्रवाई होनी ही चाहिए इसमें क्या गलत बात है.
पढ़ें. शाहपुरा में बोले पायलट, बहकावे में न आएं, धर्म और कर्तव्य मार्ग को अपनाएं
रघु शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार पर अगर कोई भ्रष्टाचार के चार्जेज थे जिसका संबंध आम आदमी से था तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए. हालांकि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर काम किया है लेकिन भाजपा के खिलाफ हमने जो आरोप लगाए थे उन पर जांच की शुरुआत तो होनी ही चाहिए.
पुलिस कर्मियों को दी नसीहत
फीडबैक कार्यक्रम में अंदर जाते हुए रघुशर्मा ने पुलिस कर्मियों को कहा कि जहां अपराधिक गतिविधियां हों वहां जाओ और उसे नियंत्रित करो यहां टाइम खराब करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि हर जगह बैरिकेडिंग लगाकर क्यों सब को परेशान किया जा रहा है.