जयपुर. प्रदेश में भाजपा की ओर से निकाली जा रही परिवर्तन संकल्प यात्रा पर अब पार्टी के ही नेता सवाल उठाने लगे हैं. भाजपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री राम किशोर मीणा ने आरोप लगाया है कि परिवर्तन यात्रा के दौरान संगठन के नाम पर पैसे की वसूली की गई. साथ ही उन्होंने प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखकर उनसे इस मामले में मार्गदर्शन भी मांगा है. हालांकि, जब उक्त मामले को लेकर प्रदेश के महामंत्री भजन लाल शर्मा से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है.
संगठन के नाम पर वसूली का आरोप - भाजपा नेता राम किशन मीणा ने पत्र लिखकर पूछा है कि परिवर्तन रथ पर चढ़ने व बैठने के साथ ही सभाओं को लेकर क्या प्रोटोकॉल हैं? साथ ही ये बातें भी सामने आई हैं कि टिकट के दावेदारों से जिला संगठन ने पैसे लिए हैं. उन्होंने बताया कि किसी से एक लाख, किसी से 50 हजार और कई विधानसभाओं में तो 25-25 हजार रुपए की राशि वसूली गई है.
इसे भी पढ़ें - उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी बोले- विपक्षी दलों में सनातन के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल की होड़, ज्यादा नीचता दिखाने पर जोर
मीणा ने आरोप लगाया है कि सिकराय विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वाले 13 नेताओं से 50-50 हजार रुपए से लेकर एक लाख प्रति आवेदक लिए गए हैं. वहीं, दौसा विधानसभा में 22 दावेदारों से 25-25 हजार रुपए लिए गए हैं. जिले की अन्य विधानसभा क्षेत्रों से भी वसूली का आरोप लगाया है. उन्होंने लिखे गए पत्र में आरोप लगाया कि सभा में स्वागत और भोजन के लिए भी पैसे लिए जा रहे हैं. मीणा ने पत्र लिखकर प्रदेश चुनाव प्रभारी से उक्त मामले में मार्गदर्शन करने की अपील की है.
जानें पूरा मामला - पूर्व मंत्री राम किशोर मीणा ने अपने पत्र में लिखा है कि 10 सितंबर, 2023 को सिकराय विधानसभा क्षेत्र की पीचूपाड़ा मेगा हाईवे टोल पर परिवर्तन यात्रा का कार्यक्रम हुआ था. इसके लिए सिकराय विधानसभा संयोजक राम अवतार कसाना और कई मंडल अध्यक्षों के साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के स्वागत के लिए कुछ टिकट के दावेदारों को आमंत्रित किया था. इस दौरान रथ पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, जसकौर मीणा, रामकुमार वर्मा के साथ ही टिकट के आकांक्षी सवार थे.
इसे भी पढ़ें - महिला आरक्षण विधेयक को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बातें
मीणा ने आगे कहा कि जब वो रथ के गेट पर चढ़ने के लिए गए तो यात्रा के संयोजक अरुण चतुर्वेदी ने उन्हें रोका दिया और कहा कि रथ पर सवार होने का प्रोटोकॉल है. ऐसे में मीणा ने आरोप लगाया है कि वो पूर्व मंत्री रहे हैं, लेकिन उन्हें रथ पर चढ़ने से रोका गया. यह व्यवहार घोर अपमानजनक है.
पार्टी के पास नहीं है मामले की कोई जानकारी - उधर, जब राम किशोर मीणा के पत्र को लेकर प्रदेश भाजपा महामंत्री भजन लाल शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी के पास पत्र से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. साथ ही शर्मा ने कहा कि भाजपा आम कार्यकर्ताओं से जुड़ी पार्टी है. यहां कार्यकर्ता और नेताओं को समान रूप से सम्मान मिलता है. पार्टी में किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है, जहां तक यात्रा की बात है तो अब तो यात्रा अपने समापन की ओर है.