जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में रोजाना की तरह शुक्रवार को भी मंत्री दरबार लगा. जहां जनसुनवाई के लिए जनजाति मंत्री अर्जुन बामनिया तय समय पर मुख्यालय पहुंच गए. लेकिन शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय का नजारा कुछ जुदा-जुदा था.
क्योंकि रोजाना जनसुनवाई में लोगों से भरे रहने वाले कांग्रेस मुख्यालय में कुल मिलाकर 25 लोग ही अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. जिनकी जनसुनवाई कर मंत्री ज्यादातर समय खाली बैठे रहे. आखिर में परेशान होकर मंत्री जी ने अपनी जनसुनवाई बीच में ही रोक दी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कक्ष में जाकर बैठ गए.
पढ़ें- फिरोज खान विवाद मामला: शाहनवाज हुसैन ने कहा- पढ़ने पढ़ाने के मामले में नहीं होना चाहिए विवाद
इस दौरान मंत्री बामनिया प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में नेताओं से भी बात करते दिखाई दिए. वहीं, जनसुनवाई पहले समाप्त करने और कम लोगों के आने को लेकर बामनिया ने कहा कि वह जनजाति मंत्री है ऐसे में उदयपुर के जनजाति क्षेत्र में वह जनसुनवाई करते हैं तो उस क्षेत्र में फरियादियों की संख्या ज्यादा होती है.
दरअसल, राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 से दोपहर 2:00 बजे तक जन सुनवाई होती है. जिसमें बड़ी तादाद में लोग अपनी फरियाद लेकर मंत्री के पास पहुंचते हैं. जहां अब तक कम से कम फरियादियों की संख्या 60 रही है. लेकिन शुक्रवार को ये संख्या 20 से 25 तक ही पहुंच सकी.