जयपुर. आप इसे रफ्तार का जुनून कह सकते हैं, तेज गति से गाड़ी लहराने का एडवेंचर का नाम दे सकते हैं. या फिर सड़क सुरक्षा के नियमों को धत्ता बताने की हिमाकत के साथ कानून को मुंह चिढ़ाने की आदत. लेकिन जेएलएन मार्ग पर वाहनों की रफ्तार अब ऐसे ही लोगों को मौत के मुंह में निगल रही है, जैसा कि लाइव डेमो में नजर आ रहा है.
जी हां, जयपुर के जेडीए चौराहे पर सड़क हादसे का ये लाइव डेमो देखकर आप चौंक गए होंगे. जहां हवा में उछलती एक लग्जरी कार, सड़क पर पड़ी मोटरसाइकिल और उसके पास खून से लथपथ पड़े युवक जो कि जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ते दिख रहे है. ये जेडीए चौराहे पर बीते दिनों हुए सड़क हादसे का वही परिदृश्य दिखा रहा है. जो कि उन सड़क हादसों में मृतकों के साथ बीता.
पढ़ेंः सत्ता और संगठन में बेहतर तालमेल का अब ख्याल रखेगी कांग्रेस की कॉर्डिनेशन कमेटी
इस लाइव सड़क हादसे के डेमो के मौके पर डीजीपी भूपेंद्र यादव भी पहुंचे. जिन्होंने डेमो में मृतकों को कैंडल जलाकर श्रदांजलि दी और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया. इस मौके पर एडीजी पंकज सिंह, ट्रैफिक डीसीपी राहुल प्रकाश, डीसीपी ईस्ट राहुल जैन सहित तमाम पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.
यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर शुरू किए गए इस अभियान का मकसद सिर्फ और सिर्फ आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना ही नहीं बल्कि दुर्घटना होने के बाद उनका वीडियो और फोटो ने लेकर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भी पहुंचाने का जिक्र है.