जयपुर. राजधानी के शास्त्री नगर थाना इलाके में 7 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात को लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं इलाके में सड़क पर जाम का विवाद जयपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने सुलझा लिया है. काफी देर की मशक्कत के बाद अधिकारियों ने जाम खुलवा दिया है. अब इलाके में यातायात सुचारु हो गया है. वहीं इलाके में तनाव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पुलिस बल तैनात कर दिया है.
पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों से समझाइश कर दुष्कर्म के आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की है. वहीं एहतियात के तौर पर इलाके में पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. आरएसी की टुकड़ियों को इलाके में अलग-अलग स्थानों पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए तैनात किया गया है. इसके साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी लगातार इलाके पर अपनी नजर बनाए हुए हैं.
इस दौरान लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया है और घरों के बाहर खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की है. फिलहाल पुलिस ने भीड़ से समझाइश कर विवाद तो समाप्त कर दिया है. वहीं अब देखने की बात होगी इस पूरे घटनाक्रम के दौरान उपद्रवियों पर पुलिस किस प्रकार कार्रवाई करती है.