ETV Bharat / state

पेपर लीक के आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण की संपत्ति होगी कुर्क, उच्च शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव को दी मंजूरी - कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक

सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने के प्रकरण में मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण की संपत्ति कुर्क की जाएगी.

Property of paper leak accused to be attached
पेपर लीक के आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण की संपत्ति होगी कुर्क, उच्च शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव को दी मंजूरी
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 3:45 PM IST

Updated : Jul 24, 2023, 5:59 PM IST

जयपुर. सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण की संपत्ति कुर्क की जाएगी. सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम संशोधन अधिनियम के तहत ये कार्रवाई होगी. संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई को लेकर उच्च शिक्षा विभाग से मिली मंजूरी के बाद अब पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक आरोपी छोटूराम खद्दा की संपत्ति पर भी सरकार कब्जा करेगी.

सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती, कांस्टेबल भर्ती, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती, सीएचओ जैसी कई परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले आरोपियों की संपत्ति सरकार अब अपने कब्जे में लेगी. पेपर लीक मामले को लेकर एसओजी ने बीते साल विधानसभा में पारित राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम संशोधन अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर उच्च शिक्षा विभाग को संपत्ति कुर्क करने के संबंध में प्रस्ताव भेजा था.

पढ़ें: RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा के बेटे और करीबी से डूंगरपुर थाने में 2 घंटे पूछताछ, पीटीआई को साथ ले गई SOG

इस कानून के अनुसार पेपर लीक से जुड़े आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क करने का प्रावधान है. इस आधार पर एसओजी की ओर से मुख्य आरोपी सुनील ढाका और भूपेंद्र सारण की संपत्तियों को जब्त करने का प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग को भेजा था. जिस पर विभाग की ओर से मंजूरी दे दी गई है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ फिरोज अख्तर ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आगामी कार्रवाई के लिए एसओजी को लिखा है. इसके साथ ही एसओजी अब आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, शेर सिंह और अन्य आरोपियों की संपत्ति को भी चिह्नित कर रही है.

पढ़ें: REET Paper Leak Case : मास्टर माइंड रामकृपाल को ED ने दबोचा, कई बड़े नाम आ सकते हैं जद में

ये संपत्तियां होंगी कुर्क:

  1. सुरेश ढाका के नाम पर सांचौर के अचलपुर स्थित गंगासर गांव में 3.15 हेक्टेयर भूमि
  2. भूपेंद्र सारण की बगरू स्थित रीको क्षेत्र में भाई गोपाल की पत्नी इंदुबाला के नाम 1500 वर्ग मीटर का प्लाट जी-157
  3. भूपेंद्र सारण की अजमेर रोड स्थित रजनी विहार का 141.55 वर्ग गज का प्लाट 67सी

पढ़ें: RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा ने 60 दिन पहले ही कर दिया था पेपर लीक, भांजे ने भी निभाई अहम भूमिका

वहीं एसओजी ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के मुख्य आरोपी छोटूराम खद्दा और उसकी पत्नी से 9 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए थे. जिसे सरकारी खजाने में जमा कराने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है. इसके अलावा छोटूराम की संपत्तियों को भी खंगाला जा रहा है.

जयपुर. सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका और भूपेंद्र सारण की संपत्ति कुर्क की जाएगी. सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम संशोधन अधिनियम के तहत ये कार्रवाई होगी. संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई को लेकर उच्च शिक्षा विभाग से मिली मंजूरी के बाद अब पुलिस प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा कॉन्स्टेबल भर्ती पेपर लीक आरोपी छोटूराम खद्दा की संपत्ति पर भी सरकार कब्जा करेगी.

सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती, कांस्टेबल भर्ती, हाईकोर्ट एलडीसी भर्ती, सीएचओ जैसी कई परीक्षाओं में पेपर लीक करने वाले आरोपियों की संपत्ति सरकार अब अपने कब्जे में लेगी. पेपर लीक मामले को लेकर एसओजी ने बीते साल विधानसभा में पारित राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम संशोधन अधिनियम के तहत मामले दर्ज कर उच्च शिक्षा विभाग को संपत्ति कुर्क करने के संबंध में प्रस्ताव भेजा था.

पढ़ें: RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा के बेटे और करीबी से डूंगरपुर थाने में 2 घंटे पूछताछ, पीटीआई को साथ ले गई SOG

इस कानून के अनुसार पेपर लीक से जुड़े आरोपियों की संपत्तियों को कुर्क करने का प्रावधान है. इस आधार पर एसओजी की ओर से मुख्य आरोपी सुनील ढाका और भूपेंद्र सारण की संपत्तियों को जब्त करने का प्रस्ताव उच्च शिक्षा विभाग को भेजा था. जिस पर विभाग की ओर से मंजूरी दे दी गई है. इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव डॉ फिरोज अख्तर ने प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए आगामी कार्रवाई के लिए एसओजी को लिखा है. इसके साथ ही एसओजी अब आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा, शेर सिंह और अन्य आरोपियों की संपत्ति को भी चिह्नित कर रही है.

पढ़ें: REET Paper Leak Case : मास्टर माइंड रामकृपाल को ED ने दबोचा, कई बड़े नाम आ सकते हैं जद में

ये संपत्तियां होंगी कुर्क:

  1. सुरेश ढाका के नाम पर सांचौर के अचलपुर स्थित गंगासर गांव में 3.15 हेक्टेयर भूमि
  2. भूपेंद्र सारण की बगरू स्थित रीको क्षेत्र में भाई गोपाल की पत्नी इंदुबाला के नाम 1500 वर्ग मीटर का प्लाट जी-157
  3. भूपेंद्र सारण की अजमेर रोड स्थित रजनी विहार का 141.55 वर्ग गज का प्लाट 67सी

पढ़ें: RPSC Paper Leak : बाबूलाल कटारा ने 60 दिन पहले ही कर दिया था पेपर लीक, भांजे ने भी निभाई अहम भूमिका

वहीं एसओजी ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के मुख्य आरोपी छोटूराम खद्दा और उसकी पत्नी से 9 लाख 97 हजार रुपए बरामद किए थे. जिसे सरकारी खजाने में जमा कराने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा गया है. इसके अलावा छोटूराम की संपत्तियों को भी खंगाला जा रहा है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.