जयपुर. राजधानी की करधनी थाना पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह हत्याकांड (Vijender Singh Murder Case) मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम वंदिता राणा ने बताया कि करधनी थाना इलाके में 9 नवंबर को लाठी-डंडों से वार कर के प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक और आरोपी राघवेन्द्र सिंह शेखावत उर्फ बंटी को कर्नाटक राज्य से गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड के बाद फरार हुआ आरोपी कर्नाटक में अपने किसी परिचित के पास फरारी काट रहा था. आरोपी के खिलाफ टेक्निकल इनपुट जुटाकर पुलिस कर्नाटक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें : प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह हत्याकांड के 3 और आरोपी गिरफ्तार, लाठी-डंडों से वार कर की थी हत्या
पुलिस इस हत्याकांड के मामले में पूर्व में अजय सिंह शेखावत, संग्राम सिंह, भूपेंद्र सिंह, सागर सिंह उर्फ दीपेंद्र, जितेंद्र सिंह, दुर्गेश सिंह, बलदीप सिंह राठौड़, विजय सिंह और शैलेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. गौरतलब है कि करधनी थाना इलाके में निर्मल विहार कॉलोनी में आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर विजेंद्र सिंह पर 9 नवंबर को को लाठी-डंडों से वार करके गंभीर घायल कर दिया था.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को (Main accused arrested from Karnataka) सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया था. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मृतक के भाई सत्येंद्र सिंह ने हत्या का मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल, कर्नाटक से गिरफ्तार किए गए राघवेंद्र सिंह से पुलिस पूछताछ में जुटी है.