जयपुर. राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके में प्रॉपर्टी कारोबारी को गोली मारकर कार लूटकर ले जाने के मामले में अभी तक पुलिस बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. हालांकि, वारदात के बाद जयपुर शहर में कड़ी नाकाबंदी के चलते बदमाश कार छोड़कर भाग गए. यह कार पुलिस को सांगानेर इलाके के सुमेर नगर में लावारिस हालत में मिली थी. इधर, प्रॉपर्टी कारोबारी का अस्पताल में उपचार जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बनी हुई है.
जयपुर (पूर्व) डीसीपी ज्ञानचंद यादव का कहना है कि प्रॉपर्टी कारोबारी गणेश जाट को गोली मारकर कार ले जाने वाले बदमाशों की तलाश जारी है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई गई है. उनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उनका कहना है कि तीन बदमाशों द्वारा इस वारदात को अंजाम देने की बात सामने आई है, जिनकी तलाश जारी है. उनका यह भी कहना है कि यह मामला आपसी लेन-देन से जुड़ा हो सकता है. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.
एक बदमाश रुपए लेने गया था पेट्रोल पंप पर : अब तक पड़ताल में सामने आया है कि सांगानेर इलाके में प्रॉपर्टी कारोबारी गणेश जाट के ऑफिस में घुसे तीन बदमाशों ने उन्हें और उनके दो साथियों को बंधक बनाकर मारपीट की और रुपए मांगे. एक बदमाश को गणेश ने अपना मोबाइल दिया और चौरड़िया पेट्रोल पंप के मैनेजर से दस लाख रुपए लेने को कहा. बदमाश वहां पहुंचा और मोबाइल से मैनेजर की गणेश से बात करवाई, लेकिन मैनेजर ने दस लाख रुपए नहीं होने की बात कही तो वह लौट आया. इसके बाद बदमाश ने उसे गोली मारी और कार लेकर फरार हो गए.
गोल्डी के आदमी बताकर फिरौती मांगने का आरोप : गणेश के साथियों और परिजनों का कहना है कि बदमाशों ने उसके ऑफिस पहुंच कर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी और खुद को गोल्डी बराड़ का आदमी बताया. जब इतने रुपया नहीं होने की बात गणेश ने कही तो उन्होंने 20 लाख रुपए मांगे. यह भी नहीं मिले तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी. हालांकि, पुलिस का मानना है कि प्रारंभिक तौर पर आपसी लेनदेन के विवाद के चलते वारदात की बात सामने आई है. हर एंगल से जांच की जा रही है.